ऊना: जिला मुख्यालय और आसपास क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही चोरी की वारदातों पर लगाम कसने के लिए खाकी ने भी कमर कस ली है. गुरुवार को जिला मुख्यालय के बचत भवन में एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर (SP Una Arjit Sen Thakur ) की अगुवाई में पुलिस, नगर परिषद और कारोबार जगत की प्रमुख हस्तियों की संयुक्त बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान चोरियों पर अंकुश लगाने के लिए जहां कारोबारियों से सुझाव मांगे गए.
वहीं, पुलिस के आला अधिकारियों ने भी कुछ टिप्स सभा में मौजूद कारोबारियों को प्रदान किए. बैठक में पुलिस अधिकारियों ने नगर पार्षदों के साथ चोर रास्तों पर विचार मंथन करते हुए गूगल मैप के जरिए चोरों के लिए बेहद सुलभ स्थानों को भी इंगित किया. वहीं, इन स्थानों पर नगर पार्षदों से सीसीटीवी आदि इंस्टॉल करने पर भी विचार करने को कहा गया है. हालांकि पुलिस अधिकारियों की तरफ से दावा किया गया है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष चोरियों के मामलों में कमी आई है. इतना ही नहीं चोरियों के 80 फीसदी मामलों में रिकवरी का भी दावा किया गया.
बैठक के दौरान एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में चोरी के मामले काफी कम दर्ज किए गए हैं. उन्होंने कहा कि शहर और आसपास के क्षेत्रों में बढ़ रही चोरी की वारदातों के मद्देनजर नगर परिषद ऊना (Municipal Council Una) के पार्षदों और व्यापार मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर इन वारदातों पर लगाम लगाने के लिए रणनीति बनाई गई है.
ये भी पढ़ें: कंगना रनौत को मंडी से BJP उम्मीदवार बनाकर सोशल मीडिया पर फर्जी लिस्ट जारी, साइबर सेल को भेजी शिकायत
ये भी पढ़ें: हमीरपुर मेडिकल कॉलेज: मौत से जूझ रहा था व्यक्ति, ब्लड मौजूद होने के बावजूद 5 घंटे तक भटकते रहे परिजन