ऊना: त्योहारी सीजन शुरू होते ही बाजारों में रौनक लौट आई है. लोग बाजारों में खरीददारी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच कुछ लोग बाजार में बिना मास्क के घूम रहे हैं, जिस पर जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. जिला प्रशासन ने मास्क न पहनने पर 9 लोगों का चालान किया है.
एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल और एसएचओ ऊना गौरव भारद्वाज ने ऊना मेन बाजार, जीवन मार्केट, पुराने बस स्टैंड के आसपास और हमीरपुर रोड पर बाजार का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मास्क न पहनने वालों 9 लोगों के चालान किए हैं.
इस दौरान एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल ने मास्क न पहनने वालों को चेतावनी भी दी. उन्होंने दुकानदारों से अपील करते हुए कहा है कि वह नो मास्क-नो सर्विस सुनिश्चित करें. उन्होंने दुकानदारों से ग्राहकों को मास्क पहनने के लिए जागरूक करने को कहा है. उन्होंने लोगों से सोशल डिस्टेंसिग का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सिर्फ सांकेतिक तौर पर चालान किए हैं, लेकिन ऐसे ही औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे.
एसडीएम ऊना ने कहा कि त्योहारी सीजन में लोगों की बाजार में आवाजाही बढ़ी है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि त्योहारी सीजन के दौरान जहां बाजारों में भीड़-भाड़ रहती है. ऐसे में सतर्क रहने की बहुत आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना महामारी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है. जिला में कोरोना के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, ऐसे में सतर्क रहना और सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है. उन्होंने दुकानदारों को भी नियमों का पालन करवाने के लिए साफ तौर पर निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें: 11 नवंबर से चंबा के दो दिवसीय प्रवास पर रहेंगे सीएम, देंगे करोड़ों की सौगात