ऊना: छठे राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती आज यानी रविवार को ऊना पहुंचेंगे. इस दौरान वह दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर राजकीय महाविद्यालय ऊना में प्रधानाचार्य के साथ महाविद्यालय के भवनों के सुधारीकरण को लेकर बैठक करेंगे.
सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि सतपाल सत्ती सोमवार को सुबह 11 बजे बचत भवन ऊना में मुख्यमंत्री राहत कोष के लाभार्थियों को चेक वितरित करेंगे जबकि मंगलवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जिला के प्रवास के दौरान उनके साथ रहेंगे.
सरकारी प्रवक्ता ने कहा कि सतपाल सिंह सत्ती बुधवार को सुबह 11 बजे राजकीय प्राथमिक पाठशाला लाल सिंगी का दौरा करेंगे. सतपाल सिंह सत्ती गुरुवार को शाम 5 बजे मलाहत में सामुदायिक भवन का लोकार्पण करेंगे. सतपाल सिंह सत्ती 6 नवंबर को सुबह 11 बजे बचत भवन ऊना में राजकीय माध्यमिक और प्राथमिक पाठशालाओं को विकास कार्यों के लिए धनराशि वितरित करेंगे.
सतपाल सिंह सत्ती 8 नवंबर को सुबह 11 बजे बसोली में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला की बाउंडरी वॉल का लोकार्पण करने के बाद खड्ड के तटीयकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे. अपने दौरे के दौरान वह 3 नवंबर को होने वाले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दौरे के दौरान भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना से एक होकर लड़ना ही इस वक्त सच्ची राष्ट्रीय एकता, सरदार पटेल की जयंती पर बोले राज्यपाल
ये भी पढ़ें: अखिल गुप्ता बने सरकाघाट युवा कांग्रेस के अध्यक्ष, लोगों का किया धन्यावाद