ऊनाः सड़क हादसों पर लगाम लगाने के लिए आरटीओ विभाग ऊना ने एक पहल शुरू की है. जिसमें ड्राइविंग लाइसेंस बनाने से पहले आरटीओ विभाग के द्वारा कोर्स करवाया जाएगा. यह कोर्स सभी के लिए अनिवार्य है. वहीं, आरटीओ ऊना एमएल धीमान ने कहा कि लर्नर लाइसेंस, रिन्यूवल या फिर किसी अन्य कारणवश लाइसेंस निलंबित होने पर यह कोर्स करना जरूरी है. इसके लिए आवेदकों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी जाएगी.
वहीं, आरटीओ ऊना ने बताया कि कोर्स क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यलाय चंद्रलोक कॉलोनी ऊना में करवाया जाएगा. प्रत्येक बैच का समय 2 घंटे होगा और प्रशिक्षण के लिए प्रतिदिन 3 बैच चलाए जाएंगे. प्रथम बैच का समय सुबह 9 से 11 बजे, दूसरे बैच का समय 11.30 बजे से 1.30 बजे तक और तीसरे बैच का समय 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगा.
वहीं प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले प्रशिक्षुओं ने कहा कि सेफ ड्राविंग के लिए यह प्रशिक्षण लेना बहुत ही अवश्यक है. इससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगेगी. इस प्रशिक्षण के माध्यम से लोगों को सड़क नियमों के बारे महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाई जा रही है.
वहीं, ट्रेनर प्रदीप कुमार की मानें तो प्रदेश ट्रांसपोर्ट विभाग के माध्यम से यह प्रशिक्षण ऊना आरटीओ कार्यलय में दिया जा रहा है, जहां पर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वाले लोगों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसमें लोगों को यातायात नियमों में बारे में विस्तृत जानकारी मुहैया करवाई जा रही है, और जल्द ही सरकार पूरे प्रदेश में इस मुहिम को शुरू करेगी.
ये भी पढ़ें: सिरमौर प्रशासन चलाएगा 'एक दिन पंचायत के नाम' अभियान, खास है मकसद