ETV Bharat / city

ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा: एक युवक की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

ऊना के लालसिंगी में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया (road accident in Una Lalsingi) है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. मामले की पुष्टि डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Kulwinder Singh on road accident) ने की है.

road accident in Una Lalsingi
ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 2:49 PM IST

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के समीपवर्ती लालसिंगी में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया (road accident in Una Lalsingi) है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को फौरन उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां से उन्हें नाजुक हालत के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय अनिल कुमार उर्फ नीलू (निवासी हरियाणा) के रूप में हुई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मनी कुमार और अनिल कुमार कैंटर में सवार होकर झलेड़ा से ऊना की तरफ आ रहे (road accident in Una) थे. इसी दौरान लालसिंगी के पास विपरीत दिशा में दूसरी लेन में अल्टो कार में सवार होकर आ रहे सौरभ कार पर से नियंत्रण खो बैठे और कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में कैंटर के ठीक सामने जा पहुंची. जिसके चलते मणि कुमार भी कैंटर पर काबू नहीं रख पाया और दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई.

ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा

कैंटर और कार में टक्कर के बाद कैंटर सड़क के किनारे खंभे और दीवार से जा टकराया. इस दौरान कैंटर में चालक मणि कुमार के साथ सवार अनिल कुमार की मौत हो गई. हादसे में वाहन इस कदर क्षतिग्रस्त हो गए थे कि घायलों को निकालने में लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. क्षेत्रीय अस्पताल ले जाए जाने पर अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, मणि कुमार और सौरव को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर किया गया. डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Kulwinder Singh on road accident) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर HRTC बस सेवा: आधी रात को हांफ गई मनाली से हरिद्वार जा रही बस, घंटो परेशान हुए यात्री

ऊना: जिला ऊना मुख्यालय के समीपवर्ती लालसिंगी में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया (road accident in Una Lalsingi) है. हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को फौरन उपचार के लिए रीजनल अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां से उन्हें नाजुक हालत के कारण पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है. मृतक युवक की पहचान 25 वर्षीय अनिल कुमार उर्फ नीलू (निवासी हरियाणा) के रूप में हुई है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया है. वहीं, घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक मनी कुमार और अनिल कुमार कैंटर में सवार होकर झलेड़ा से ऊना की तरफ आ रहे (road accident in Una) थे. इसी दौरान लालसिंगी के पास विपरीत दिशा में दूसरी लेन में अल्टो कार में सवार होकर आ रहे सौरभ कार पर से नियंत्रण खो बैठे और कार डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में कैंटर के ठीक सामने जा पहुंची. जिसके चलते मणि कुमार भी कैंटर पर काबू नहीं रख पाया और दोनों वाहनों में भीषण टक्कर हो गई.

ऊना में दर्दनाक सड़क हादसा

कैंटर और कार में टक्कर के बाद कैंटर सड़क के किनारे खंभे और दीवार से जा टकराया. इस दौरान कैंटर में चालक मणि कुमार के साथ सवार अनिल कुमार की मौत हो गई. हादसे में वाहन इस कदर क्षतिग्रस्त हो गए थे कि घायलों को निकालने में लोगों को काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. क्षेत्रीय अस्पताल ले जाए जाने पर अनिल कुमार को मृत घोषित कर दिया गया. वहीं, मणि कुमार और सौरव को गंभीर हालत के चलते पीजीआई रेफर किया गया. डीएसपी हेड क्वार्टर कुलविंदर सिंह (DSP Kulwinder Singh on road accident) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज किया है मामले की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें: वेंटिलेटर पर HRTC बस सेवा: आधी रात को हांफ गई मनाली से हरिद्वार जा रही बस, घंटो परेशान हुए यात्री

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.