ऊना: 73वें गणतंत्र दिवस समारोह (republic day celebration in una ) के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर, परेड का निरीक्षण (Education Minister Govind in Una) किया. शिक्षा मंत्री ने पुरुष और महिला पुलिस, होमगार्ड और एनसीसी कैडेट्स की टुकड़ियों द्वारा किये गए मार्च पास्ट की सलामी भी ली.
इस अवसर पर स्वास्थ्य, कृषि, बागवानी विभाग और (republic day 2022) महिला एवं बाल विकास विभाग ने झांकियां निकालकर अपने विभागों की योजनाओं की जानकारी दी. इस मौके पर वित्त राज्य आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार, डीसी राघव शर्मा और एसपी अर्जित सेन ठाकुर समेत तमाम विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य लोग भी मौजूद रहे. इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया.
शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई दी. वहीं, उन्होंने प्रदेश सरकार की तमाम उपलब्धियों का बखान किया. इस दौरान उन्होंने प्रमुख रूप से मंगलवार को आयोजित किए गए हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कर्मचारियों समेत समाज के विभिन्न वर्गों के लिए घोषित की गई सौगातों का उल्लेख किया. वहीं, कोविड के प्रकोप के चलते इस बार स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लिया. जिला के तीन सांस्कृतिक दलों ने अपनी प्रस्तुति पेश कर खूब वाहवाही लूटी.
ये भी पढ़ें: Republic Day 2022: किन्नौर के आईटीबीपी मैदान में जिला स्तरीय समारोह, मुख्य सचेतक हुए शामिल