ऊनाः जिला ऊना के जोल क्षेत्र में निजी आईटीआई भलौन में शरारती तत्वों द्वारा तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने भवन व कंप्यूटर लैब में तोड़फोड़ की. जिससे भवन में रखे समान व उपकरणों का दो से तीन लाख रुपये के करीब का नुकसान हुआ है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
आईटीआई प्रिंसिपल जसवीर सिंह ने बताया कि 25 तारीख को संस्थान में छुट्टी थी. जिसकी वजह से यहां कोई भी मौजूद नहीं था. उन्होंने कहा कि जब शाम के समय चौकीदार आईटीआई में पहुंचा तो भवन में तोड़फोड़ और खिड़कियों पर लगे शीशे टूटे देखे. इसके बाद चौकीदार ने इसकी सूचना आईटीआई प्रिंसिपल जसवीर सिंह को दी.
प्रिंसीपल ने जब अंदर जाकर देखा तो सभी कंप्यूटर टूटे व बिखरे पड़े थे. आईटीआई प्रबंधन को करीब दो से तीन लाख रुपये के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. वहीं, प्रिंसिपल ने पुलिस को इस सारे मामले के बारे में बताया और शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस चौकी जोल प्रभारी सुरजीत सिंह ने मामले की पुष्टि की और कहा कि पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ेः CM जयराम ठाकुर ने सरदार पटेल से की अमित शाह की तुलना, तालियों की आवाज से गूंजा रिज मैदान