ऊना: आयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए किए शिलान्यास के उपलक्ष्य पर ऊना में राम भक्त और भाजपा कार्यकर्ताओं ने श्री राम के सेवक बंजरग बली का गदा लेकर जमकर नृत्य किया. साथ ही तालियों और ढोल की थाप पर राम गीत गाकर मर्यादा पुरुषोत्तम का गुणगान किया.
पूर्व बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने इस मौके पर कहा कि लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार ये दिन आया है. लंबी कानूनी लड़ाई के बाद अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण की नींव रखी गई है. ऐसे में ये अवसर किसी पर्व से कम नहीं है. उन्होंने कहा कि पूरे देश में आज खुशी का माहौल है. ऊना में भी राम भक्तों ने अलग अंदाज से श्री राम को याद किया और खुशी जाहिर की. इस पूरे कार्यक्रम में पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती और अन्य नेता मुख्य रुप से मौजूद रहे. साथ ही कार्यकर्ताओं द्वारा मिठाई बांटी गई.
बता दें कि लंबी कानूनी लड़ाई और लंबे अरसे के बाद आज पीएम मोदी ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया और मंदिर निर्माण की नौ शिलाएं रखीं. इसी बीच वो ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बने. कार्यक्रम में यूपी के सीएम योगी अदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल मुख्य रुप से मौजूद रही.
ये भी पढ़ें: राम मंदिर निर्माण में राठौर का बड़ा बयान, बोले: राजीव गांधी की सरकार ने खुलवाया था मंदिर का ताला