ETV Bharat / city

2 नए मामलों के साथ 32 पहुंचा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, कुल 6 मरीज हुए ठीक - हिमाचल न्यूज

ऊना जिले के कुठेड़ा खैरला क्षेत्र में 24 साल के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा एक अन्य जमाती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. शनिवार को दो नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है.

corona positive case in una
ऊना में कोरोना मरीज
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 1:26 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 7:15 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठेड़ा खैरला क्षेत्र में 24 साल के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा एक अन्य जमाती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. शनिवार को दो नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है.

युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग ने राधा स्वामी अस्पताल भोटा हमीरपुर मे इलाज के लिए भेजा जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इन मामलों की पुष्टि की है. हिमाचल में मौजूदा वक्त प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 21 ही है. चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इसमें तीन जमाती डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में ठीक होकर घर जा चुके हैं. यह मंडी जिला के रहने वाले हैं. इसके अलावा टांडा में उपचाराधीन इंदौरा के जमाती की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

पिछले 24 घंटे के अंदर हिमाचल में 4 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इसमें दो बद्दी के निजी अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ और दो ऊना जिला से सामने आए हैं. साथ ही ऊना में जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 पहुंच गया है.

प्रदेश में अब तक कुल 954 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें से 917 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 32 कोरोना संक्रमितों में से 21 का मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि अब तक कुल 6 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दो लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है.

जिन दो लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है उनमें एक तिब्बती मूल के बुजुर्ग शख्स शामिल हैं. वहीं, बद्दी निवासी एक महिला की मौत पीजीआई चंडीगढ़ में हुई है.

ये भी पढ़ें: चंबा में कोरोना से जंग: खजुआ पंचायत में 'NO ENTRY', सभी मार्गों को ग्रामीणों ने किया बंद

ऊना: हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के कुठेड़ा खैरला क्षेत्र में 24 साल के एक युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा एक अन्य जमाती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. शनिवार को दो नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 32 हो गई है.

युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे स्वास्थ्य विभाग ने राधा स्वामी अस्पताल भोटा हमीरपुर मे इलाज के लिए भेजा जाएगा. अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य आरडी धीमान ने इन मामलों की पुष्टि की है. हिमाचल में मौजूदा वक्त प्रदेश में एक्टिव मामलों की संख्या 21 ही है. चार मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इसमें तीन जमाती डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल टांडा में ठीक होकर घर जा चुके हैं. यह मंडी जिला के रहने वाले हैं. इसके अलावा टांडा में उपचाराधीन इंदौरा के जमाती की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.

पिछले 24 घंटे के अंदर हिमाचल में 4 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इसमें दो बद्दी के निजी अस्पताल के पैरामेडिकल स्टाफ और दो ऊना जिला से सामने आए हैं. साथ ही ऊना में जिला में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 14 पहुंच गया है.

प्रदेश में अब तक कुल 954 लोगों की कोरोना जांच हुई है, जिसमें से 917 की रिपोर्ट निगेटिव आई है. 32 कोरोना संक्रमितों में से 21 का मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि अब तक कुल 6 लोग ठीक हो चुके हैं. वहीं, दो लोगों की मौत इस वायरस से हो चुकी है.

जिन दो लोगों की कोरोना के कारण मृत्यु हुई है उनमें एक तिब्बती मूल के बुजुर्ग शख्स शामिल हैं. वहीं, बद्दी निवासी एक महिला की मौत पीजीआई चंडीगढ़ में हुई है.

ये भी पढ़ें: चंबा में कोरोना से जंग: खजुआ पंचायत में 'NO ENTRY', सभी मार्गों को ग्रामीणों ने किया बंद

Last Updated : Apr 11, 2020, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.