ऊना: जिला के तलवाड़ा रोड पर जल्लो दी बड़ के पास ट्राले और बाइक के बीच भिड़ंत हो गई. हादसे में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.
मिली जानकारी के अनुसार ट्राला चांहग बस्ती रोड की तरफ मुड़ रहा था, इसी बीच पीछे से आ रही बाइक का संतुलन बिगड़ा और बाइक ट्राले से टकरा गई. हादसे में बाइक चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद घायल को स्थानीय दुकानदारों द्वारा इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया.
ट्रैफिक इंचार्ज कुलविन्द्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस टीम भेजी गई थी, लेकिन किसी भी पक्ष की तरफ से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई.