ETV Bharat / city

ऊना में 'आस पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन, युवाओं ने कई विषयों पर रखे अपने विचार

author img

By

Published : Mar 10, 2022, 2:18 PM IST

ऊना पीजी कॉलेज में आज गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया (neighborhood youth parliament program in una) गया. नेहरू युवा केंद्र और पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हिमाचल वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्य अतिथि शामिल (Nehru Yuva Kendra in Una) हुए. वहीं, एनसीसी के कमान अधिकारी मंगेश वानखेड़े ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की.

Neighborhood Youth Parliament program
पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन

ऊना: जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा 'आस पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन किया (neighborhood youth parliament program in una) गया. जिसमें हिमाचल वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न अधिकारियों द्वारा युवाओं को राष्ट्रीय हित कार्यक्रम योजनाओं के बारे में जानकारी दी (Nehru Yuva Kendra in Una) गई. वहीं, राष्ट्रभक्ति से जुड़े विभिन्न विषयों पर युवाओं के विचार भी सुने गए.

इस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक से राष्ट्रीय स्तर तक किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी विशेष रूप से शिरकत करते हुए अपनी योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी उपलब्ध करवाई. वहीं, एनसीसी की छठी बटालियन के कमांड अधिकारी कर्नल मंगेश वानखेड़े ने युवाओं में राष्ट्र भक्ति का जज्बा भरा. युवाओं को देश के निर्माण में अपनी उपयोगिता के बारे भी कर्नल वानखेड़े ने बताया.

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र और पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की जाती है. जिससे युवाओं की मंथन शक्ति में वृद्धि होती है, वहीं उन्हें नई जानकारियां भी हासिल होती है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इन कार्यक्रमों से देश के भविष्य को अपने सुनहरे अतीत के बारे में भी पता चलता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को बताई जाने वाली सरकारी योजनाओं का वह लाभ भी उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में साहसिक गतिविधियां बंद होने से 10 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगार, कांग्रेस ने इसे शुरू करने की उठाई मांग

ऊना: जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज में गुरुवार को नेहरू युवा केंद्र द्वारा 'आस पड़ोस युवा संसद' कार्यक्रम का आयोजन किया (neighborhood youth parliament program in una) गया. जिसमें हिमाचल वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस दौरान विभिन्न अधिकारियों द्वारा युवाओं को राष्ट्रीय हित कार्यक्रम योजनाओं के बारे में जानकारी दी (Nehru Yuva Kendra in Una) गई. वहीं, राष्ट्रभक्ति से जुड़े विभिन्न विषयों पर युवाओं के विचार भी सुने गए.

इस कार्यक्रम का आयोजन ब्लॉक से राष्ट्रीय स्तर तक किया जाता है. कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भी विशेष रूप से शिरकत करते हुए अपनी योजनाओं के बारे में युवाओं को जानकारी उपलब्ध करवाई. वहीं, एनसीसी की छठी बटालियन के कमांड अधिकारी कर्नल मंगेश वानखेड़े ने युवाओं में राष्ट्र भक्ति का जज्बा भरा. युवाओं को देश के निर्माण में अपनी उपयोगिता के बारे भी कर्नल वानखेड़े ने बताया.

इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र और पीजी कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में आस पड़ोस युवा संसद का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि इन कार्यक्रमों में विभिन्न विषयों पर व्यापक चर्चा की जाती है. जिससे युवाओं की मंथन शक्ति में वृद्धि होती है, वहीं उन्हें नई जानकारियां भी हासिल होती है. सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि इन कार्यक्रमों से देश के भविष्य को अपने सुनहरे अतीत के बारे में भी पता चलता है. इस कार्यक्रम के माध्यम से युवाओं को बताई जाने वाली सरकारी योजनाओं का वह लाभ भी उठा सकेंगे.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में साहसिक गतिविधियां बंद होने से 10 हजार से ज्यादा युवा बेरोजगार, कांग्रेस ने इसे शुरू करने की उठाई मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.