CM केजरीवाल के घर पर हमला, सिसोदिया बोले, BJP की हरकत: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर पर असामाजिक तत्वों ने हमला CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर बताया कि कुछ असामाजिक तत्वों ने केजरीवाल के घर पर हमला कर CCTV कैमरे और सिक्योरिटी बैरियर तोड़ दिए. इसके अलावा गेट पर लगे बूम बैरियर भी तोड़ दिए गए हैं. मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया, ''बीजेपी के गुंडों ने अरविंद केजरीवाल के घर पर तोड़फोड़ की''. इतना ही नहीं उन्होंने कहा, ''बीजेपी की पुलिस उन्हें रोकने की जगह दरवाजे तक लेकर आई.' यहां पढ़ें पूरी खबर...
बिना लोन भी चल सकती है सरकार, 5400 करोड़ के कर्ज का घी पीने से बचा हिमाचल: हिमाचल सरकार की गाड़ी कर्ज के सहारे ही चल रही है. जीडीपी के तय हिस्से के मुताबिक इस वित्तीय वर्ष के लिए हिमाचल (financial year himachal pradesh) की लोन लिमिट 9400 करोड़ रुपए थी. यानी हिमाचल प्रदेश वित्तीय वर्ष 2021-22 में 9400 करोड़ का कर्ज ले सकता था, लेकिन जयराम सरकार ने केवल 4000 करोड़ रुपए कर्ज ही लिया. इस तरह राज्य सरकार ने 5400 करोड़ का कर्ज लेने से परहेज किया. इसका लाभ ये होगा कि हिमाचल पर कर्ज का बोझ अपेक्षाकृत कम होगा और लिए गए कर्ज के ब्याज का भार भी सिर पर नहीं होगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...
किन्नौर कांग्रेस ने प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष पर साधा निशाना, दे डाली ये नसीहत: किन्नौर कांग्रेस ने जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता कर प्रदेश वन निगम के उपाध्यक्ष सूरत सिंह नेगी पर गंभीर आरोप लगाए ( congress attacks on surat singh negi) हैं. दरअसल मंगलवार को आवासीय आवंटन योजना के तहत आयोजित एक बैठक में (Housing Allotment Scheme in Kinnaur) किन्नौर से कांग्रेस विधायक जगत सिंह नेगी व प्रदेश वन निगम उपाध्यक्ष सूरत सिंह आपस में ही बहसबाजी हो गई थी और दोनों तू-तड़ाक पर उतर आए. ऐसे में किन्नौर कांग्रेस ने सूरत सिंह के इस व्यवहार को निंदनीय करार दिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
Rajasthan Foundation Day: हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर ने राजस्थान वासियों को दी बधाई: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर समेत कई दिग्गजों ने राजस्थान वासियों को राजस्थान दिवस की बधाई दी है. राजस्थान के एकीकरण का श्रेय लोह पुरूष सरदार वल्लभभाई पटेल को दिया जाता है. राजस्थान का एकीकरण 7 चरणों में पूरा हुआ था. 30 मार्च, 1949 को जोधपुर, जयपुर, जैसलमेर और बीकानेर रियासतों का राजस्थान संघ बनाया गया था, जिसके बाद में इसे राजस्थान कहा गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...
सवर्ण नेताओं की रिहाई को लेकर नाहन में रैली, अब आर-पार की लड़ाई लड़ने की चेतावनी: देवभूमि क्षत्रीय संगठन एवं देवभूमि सवर्ण मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रूमित ठाकुर व अन्य नेताओं की रिहाई की मांग को लेकर आज बुधवार को सवर्ण समाज के लोगों ने जिला मुख्यालय नाहन में रोष रैली (Devbhoomi Kshatriya Organization Rally In Nahan) निकाली और चौगान मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी (Rumit Thakur release Demand) की. यहां पढ़ें पूरी खबर...
जोगिंदर नगर: स्विच यार्ड में लगी आग, ट्रांसफार्मर जलकर राख: जिला मंडी के जोगिंदर नगर में बिजली बोर्ड के डिवीजन कार्यालय के साथ लगते 33 केवी के स्विच यार्ड में आज सुबह करीब 9:30 बजे आगजनी की घटना सामने आई है. अचानक भड़की आग के कारण बिजली बोर्ड को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है और साथ लगते एक मकान को भी इससे नुकसान पहुंचा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, दो तस्कर गिरफ्तार: शिमला पुलिस की डिटेक्शन सेल की टीम ने नारकंडा में कार सवार (drug smugglers arrested in shimla ) दो व्यक्तियों के कब्जे से 803 ग्राम चरस (charas recovered in shimla) बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ पुलिस स्टेशन कुमारसैन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
लगातार 8वीं बार आज Petrol और Diesel की कीमतों में बढ़ोतरी, जानिए क्या है नई कीमतें: देश में पिछले 9 दिनों में आज 8वीं बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाये गये हैं. लोगों को अब यह डर सताने लगा है कि यह सिलसिला कब तक जारी रहेगा. ईंधन की कीमतें पहले से ही आसमान छू रही है. आज बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दाम में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गयी. अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 101.01 रुपये प्रति लीटर हो गयी और डीजल 92.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
हिमाचल के हक पर कुंडली मारकर बैठे हैं पंजाब-हरियाणा, एक दशक से नहीं अदा कर रहे करोड़ों की देनदारी: हिमाचल के पड़ोसी राज्य पंजाब में सरकार बदल चुकी है. कांग्रेस और अकाली भाजपा गठजोड़ को लंबे अर्से से बारी-बारी सत्ता में देखने के बाद पंजाब में बदलाव हुआ है. अब आम आदमी पार्टी सत्ता में है. इससे पूर्व पंजाब में बेशक भाजपा की सहयोगी पार्टी अकाली दल शासन में रहा हो, लेकिन हिमाचल को पंजाब पुनर्गठन के बाद अपना हक नहीं मिला है. यहां पढ़ें पूरी खबर...
अब घर-घर आएंगे फोन, पूछा जाएगा आपके वार्ड में सफाई हुई है या नहीं: राजधानी शिमला में हीलिंग हिमालय संस्था लोगों को स्वच्छता को लेकर जागरूक करने के साथ ही घरों से कूड़ा उठा या नहीं इसके बारे में भी जानकारी लेगी. कंपनी ने ट्रायल के आधार पर लोगों को कॉल करना शुरू कर दिया है और कॉल सेंटर में तैनात कर्मचारी हर वार्ड के लोगों को फोन कर सफाई के बारे में पूछ रहे हैं. लोगों को बताया जाएगा कि सफाई न होने की स्थिति में वे स्वच्छता ऐप पर शिकायत कर सकते हैं. इस ऐप पर शिकायत करते ही 24 घंटे में सफाई कर दी जाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...
ये भी पढ़ें: घाटे में चल रहे बिजली बोर्ड को 300 करोड़ का करंट, बिल न चुकाने पर बोर्ड अब काटेगा कनेक्शन