ETV Bharat / city

ऊना: मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पलाहटा में किया विकास कार्यों का निरीक्षण

ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर जिला ऊना की ग्राम पंचायत पलाहटा में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों का जायजा लिया. मंत्री ने कार्य के दौरान कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करने की भी अपील की.

मंत्री वीरेंद्र कंवर
निरीक्षण के दौरान मंत्री वीरेंद्र कंवर.
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:28 PM IST

ऊना: जिला में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत पलाहटा का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री विरेंद्र कंवर ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके और गांव की अर्थव्यवस्था अधिक सुदृढ़ बने.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से 21 मई, 2020 को महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का शुभारंभ किया. इस योजना को मनरेगा के साथ जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा. योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की एक बीघा भूमि को सब्जी और फल उत्पादन के लिए बैकयार्ड किचन गार्डन के रूप में तैयार किया जाएगा. ये योजना लाभार्थीयों की तकदीर बदलकर उनके लिए वरदान सिद्ध होगी.

मंत्री ने बताया कि जिस भूमि पर लोग खेती-बाड़ी नहीं कर सकते थे, अब प्रदेश सरकार की सहायता से उस भूमि को खेती योग्य बनाया जा सकेगा. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इसी प्रकार से मनरेगा के तहत प्रत्येक ब्लॉक में हरे चारे की नर्सरी भी तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान पशुओं के लिए हरे चारे की बड़ी समस्या सामने आई, इसलिए अब हर खंड में सदाबहार हरे चारे की नर्सरियां तैयार की जाएगी और नर्सरी में तैयार होने वाले पौधे किसानों और पशु पालकों को प्रदान किए जाएंगे, ताकि उनके सामने हरे चारे की कोई समस्या न आए. इससे किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और पशुओं को भी पौष्टिक चारा उपलब्ध हो पाएगा.

अनिवार्य नियमों का करें पालन

निरीक्षण के दौरान कंवर ने कहा कि इस समय से देश भंयकर महामारी से गुजर रहा है, इसलिए हर व्यक्ति मनरेगा और अन्य कार्य करते समय मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें. कंवर ने कहा कि हमें कोरोना को हराना है, जिंदगी को नहीं और इसलिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत ही काम करें. स्मार्ट फोन उपभोक्ता अपने फोन में अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसे क्रियाशील रखें.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए पौष्टिक आहार लें, व्यक्तिगत स्वच्छता के अलावा अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखें. उन्होंने कहा कि वेबजह अपने मुंह, नाक व कान को न छुएं और अगर सर्दी, खांसी, बुखार या फ्लु जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थय केंद्र में संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: सिंघा के आरोपों पर बिंदल का जवाब, न किसी रिश्तेदार को नौकरी दी न ही सिफारिश की

ऊना: जिला में पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत पलाहटा का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने मनरेगा के तहत चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंत्री विरेंद्र कंवर ने कहा कि मनरेगा के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आधारभूत ढांचा सशक्त करने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि विकास कार्यों के साथ-साथ लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके और गांव की अर्थव्यवस्था अधिक सुदृढ़ बने.

वीरेंद्र कंवर ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शिमला से 21 मई, 2020 को महत्वाकांक्षी मुख्यमंत्री एक बीघा योजना का शुभारंभ किया. इस योजना को मनरेगा के साथ जोड़कर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जाएगा. योजना के तहत महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की एक बीघा भूमि को सब्जी और फल उत्पादन के लिए बैकयार्ड किचन गार्डन के रूप में तैयार किया जाएगा. ये योजना लाभार्थीयों की तकदीर बदलकर उनके लिए वरदान सिद्ध होगी.

मंत्री ने बताया कि जिस भूमि पर लोग खेती-बाड़ी नहीं कर सकते थे, अब प्रदेश सरकार की सहायता से उस भूमि को खेती योग्य बनाया जा सकेगा. वीरेंद्र कंवर ने कहा कि इसी प्रकार से मनरेगा के तहत प्रत्येक ब्लॉक में हरे चारे की नर्सरी भी तैयार की जाएगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौरान पशुओं के लिए हरे चारे की बड़ी समस्या सामने आई, इसलिए अब हर खंड में सदाबहार हरे चारे की नर्सरियां तैयार की जाएगी और नर्सरी में तैयार होने वाले पौधे किसानों और पशु पालकों को प्रदान किए जाएंगे, ताकि उनके सामने हरे चारे की कोई समस्या न आए. इससे किसान आत्मनिर्भर बनेंगे और पशुओं को भी पौष्टिक चारा उपलब्ध हो पाएगा.

अनिवार्य नियमों का करें पालन

निरीक्षण के दौरान कंवर ने कहा कि इस समय से देश भंयकर महामारी से गुजर रहा है, इसलिए हर व्यक्ति मनरेगा और अन्य कार्य करते समय मास्क और सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें. कंवर ने कहा कि हमें कोरोना को हराना है, जिंदगी को नहीं और इसलिए सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत ही काम करें. स्मार्ट फोन उपभोक्ता अपने फोन में अनिवार्य रूप से आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कर उसे क्रियाशील रखें.

मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कोरोना से बचने के लिए पौष्टिक आहार लें, व्यक्तिगत स्वच्छता के अलावा अपने आसपास के वातावरण को भी स्वच्छ बनाए रखें. उन्होंने कहा कि वेबजह अपने मुंह, नाक व कान को न छुएं और अगर सर्दी, खांसी, बुखार या फ्लु जैसे लक्षण दिखाई दें तो तुरंत नजदीकी स्वास्थय केंद्र में संपर्क करें.

ये भी पढ़ें: सिंघा के आरोपों पर बिंदल का जवाब, न किसी रिश्तेदार को नौकरी दी न ही सिफारिश की

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.