ETV Bharat / city

ऊना के पंजोआ में श्रद्धालुओं से भरा ट्रक खाई में गिरा, दो लोगों की मौत...30 घायल, CM ने जताया दुख - ऊना में दर्दनाक हादसा

पंजोआ गांव में (road accident in una) श्रद्धालुओं से भरा ट्रक के खाई में गिरने से महिला समेत दो लोगों (two person die in una) की मौत हो गई है. पंजाब के तरनतारन निवासी सभी श्रद्धालु ट्रक में सवार होकर होला मोहल्ला मेले (hola mohalla mela in amb) के लिए अंब के मैड़ी आए हुए थे. सोमवार सुबह तरनतारन लौटते समय मैड़ी से कुछ ही दूरी पर पंजोआ में उनके साथ यह हादसा पेश आ गया

major road accident in una
ऊना में दर्दनाक हादसा
author img

By

Published : Mar 21, 2022, 1:51 PM IST

Updated : Mar 21, 2022, 10:21 PM IST

ऊना: उपमंडल अंब के पंजोआ गांव में (road accident in una) श्रद्धालुओं से भरा ट्रक के खाई में गिरने से महिला समेत दो लोगों (two person die in una) की मौत हो गई है. हादसे में करीब 30 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी सूचना है. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब (civil hospital amb) में भर्ती करवाया गया.

बताया जा रहा है कि पंजाब के तरनतारन निवासी सभी श्रद्धालु ट्रक में सवार होकर होला मोहल्ला मेले (hola mohalla mela in amb) के लिए अंब के मैड़ी आए हुए थे. सोमवार सुबह तरनतारन लौटते समय मैड़ी से कुछ ही दूरी पर पंजोआ में उनके साथ यह हादसा पेश आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीसी राघव शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे.

ऊना में दर्दनाक हादसा

वहीं, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'ऊना के पंजोआ में हुए वाहन हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु तथा 50 श्रद्धालुओं के घायल होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, यही कामना करता हूं.'

  • ऊना के पंजोआ में हुए वाहन हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु तथा 50 श्रद्धालुओं के घायल होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है।

    ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।

    घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, यही कामना करता हूँ।

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे में तरनतारन निवासी जगतार सिंह(42 वर्ष) और राज कौर (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि हादसे में करीब 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. मेला शुरू होने से पूर्व में मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं के आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की सीमाओं पर दूर-दराज क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में मालवाहक वाहनों में लदे श्रद्धालु आ पहुंचे.

major road accident in una
ऊना में दर्दनाक हादसा

हालांकि अभी तक यह मेला शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा था, लेकिन मेले के समापन के दिन मालवाहक वाहन में लदे श्रद्धालुओं के साथ पेश आया हादसा, कई लोगों को गहरे जख्म दे गया. डीसी राघव शर्मा (dc una raghav sharma on accident) ने मामले की पुष्टि की है. मृतकों के परिजनों के साथ-साथ घायलों को भी फौरी राहत जिला प्रशासन की तरफ से प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सिकंदर ने भरा नामांकन, सीएम जयराम व प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

ऊना: उपमंडल अंब के पंजोआ गांव में (road accident in una) श्रद्धालुओं से भरा ट्रक के खाई में गिरने से महिला समेत दो लोगों (two person die in una) की मौत हो गई है. हादसे में करीब 30 श्रद्धालुओं के घायल होने की भी सूचना है. जिन्हें उपचार के लिए सिविल अस्पताल अंब (civil hospital amb) में भर्ती करवाया गया.

बताया जा रहा है कि पंजाब के तरनतारन निवासी सभी श्रद्धालु ट्रक में सवार होकर होला मोहल्ला मेले (hola mohalla mela in amb) के लिए अंब के मैड़ी आए हुए थे. सोमवार सुबह तरनतारन लौटते समय मैड़ी से कुछ ही दूरी पर पंजोआ में उनके साथ यह हादसा पेश आ गया. घटना की जानकारी मिलते ही डीसी राघव शर्मा स्वयं मौके पर पहुंचे.

ऊना में दर्दनाक हादसा

वहीं, हादसे को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दुख व्यक्त किया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा कि, 'ऊना के पंजोआ में हुए वाहन हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु तथा 50 श्रद्धालुओं के घायल होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है. ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें. घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, यही कामना करता हूं.'

  • ऊना के पंजोआ में हुए वाहन हादसे में 2 श्रद्धालुओं की मृत्यु तथा 50 श्रद्धालुओं के घायल होने वाली खबर अत्यंत दुःखद है।

    ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति व शोकग्रस्त परिवारजनों को संबल प्रदान करें।

    घायलों को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, यही कामना करता हूँ।

    — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) March 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे में तरनतारन निवासी जगतार सिंह(42 वर्ष) और राज कौर (40 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि हादसे में करीब 30 से ज्यादा श्रद्धालु घायल भी हुए हैं. मेला शुरू होने से पूर्व में मालवाहक वाहनों में श्रद्धालुओं के आने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाई गई थी, लेकिन इसके बावजूद प्रदेश की सीमाओं पर दूर-दराज क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में मालवाहक वाहनों में लदे श्रद्धालु आ पहुंचे.

major road accident in una
ऊना में दर्दनाक हादसा

हालांकि अभी तक यह मेला शांतिपूर्वक ढंग से चल रहा था, लेकिन मेले के समापन के दिन मालवाहक वाहन में लदे श्रद्धालुओं के साथ पेश आया हादसा, कई लोगों को गहरे जख्म दे गया. डीसी राघव शर्मा (dc una raghav sharma on accident) ने मामले की पुष्टि की है. मृतकों के परिजनों के साथ-साथ घायलों को भी फौरी राहत जिला प्रशासन की तरफ से प्रदान की गई है.

ये भी पढ़ें: राज्यसभा चुनाव: बीजेपी प्रत्याशी डॉ. सिकंदर ने भरा नामांकन, सीएम जयराम व प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद

Last Updated : Mar 21, 2022, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.