ETV Bharat / city

सावन का आगाज: रंग बिरंगे फूलों से महका मां चिंतपूर्णी का दरबार, माता के दर्शन को उमड़े श्रद्धालु

author img

By

Published : Jul 16, 2022, 10:57 AM IST

उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर (Maa chintpurni temple) को सावन महीने के लिए रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. शनिवार को सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

रंग बिरंगे फूलों से महका मां चिंतपूर्णी का दरबार.
रंग बिरंगे फूलों से महका मां चिंतपूर्णी का दरबार.

चिंतपूर्णी: पहाड़ों में आज से सावन के महीने (Month of Sawan) ने शुरुआत हो चुकी है. सावन का महीना आते ही प्रदेश के मंदिरों में रौनक बढ़ जाती है. उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर (Maa chintpurni temple) को भी सावन महीने के लिए रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. इस बार 15 तरह के फूलों से मंदिर की साज सजावट की गई है. शनिवार को सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.

इस बार सावन महीने के लिए चिंतपूर्णी मंदिर को पंजाब के श्रद्धालु वरुण बजाज द्वारा सजवाया गया है. मंदिर के वित्त एवं लेख अधिकारी शम्मी राज ने बताया कि सावन के महीने के लिए मंदिर प्रशासन ने पुरी तैयारियां कर ली है. उन्होंने कहा कि जलंधर के श्रद्धालु वरुण बजाज ने इस बार मंदिर को सजाने का आग्रह किया था. जिसे मंदिर ने स्वीकार कर लिया है. इस बार मंदिर की पूरी साज सजावट श्रद्धालु वरुण बजाज द्वारा की गई है.

रंग बिरंगे फूलों से महका मां चिंतपूर्णी का दरबार.

बता दें कि सावन के महीने में यहां हर साल श्रावण मेला (Shravan Mela chintpurni temple) लगता है. इस बार 29 जुलाई से 6 अगस्त तक ये मेला आयोजित किया जाएगा. प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु मां के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. वहीं मेलों के अलावा भी सावन के पूरे महीने यहां भक्तों की भीड़ रहती है. मां के दर्शनों के लिए जहां लोग अपनी गाड़ियों व बसों आदि में यहां पहुंचते हैं. वहीं इस महीने में दोपहिया वाहनों साइकिल, स्कूटर, बाइक और पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी रहती है.

चिंतपूर्णी: पहाड़ों में आज से सावन के महीने (Month of Sawan) ने शुरुआत हो चुकी है. सावन का महीना आते ही प्रदेश के मंदिरों में रौनक बढ़ जाती है. उत्तर भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी मंदिर (Maa chintpurni temple) को भी सावन महीने के लिए रंग बिरंगे फूलों से सजाया गया है. इस बार 15 तरह के फूलों से मंदिर की साज सजावट की गई है. शनिवार को सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है और काफी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शनों के लिए पहुंच रहे हैं.

इस बार सावन महीने के लिए चिंतपूर्णी मंदिर को पंजाब के श्रद्धालु वरुण बजाज द्वारा सजवाया गया है. मंदिर के वित्त एवं लेख अधिकारी शम्मी राज ने बताया कि सावन के महीने के लिए मंदिर प्रशासन ने पुरी तैयारियां कर ली है. उन्होंने कहा कि जलंधर के श्रद्धालु वरुण बजाज ने इस बार मंदिर को सजाने का आग्रह किया था. जिसे मंदिर ने स्वीकार कर लिया है. इस बार मंदिर की पूरी साज सजावट श्रद्धालु वरुण बजाज द्वारा की गई है.

रंग बिरंगे फूलों से महका मां चिंतपूर्णी का दरबार.

बता दें कि सावन के महीने में यहां हर साल श्रावण मेला (Shravan Mela chintpurni temple) लगता है. इस बार 29 जुलाई से 6 अगस्त तक ये मेला आयोजित किया जाएगा. प्रतिवर्ष देशभर से लाखों श्रद्धालु मां के दरबार में दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. वहीं मेलों के अलावा भी सावन के पूरे महीने यहां भक्तों की भीड़ रहती है. मां के दर्शनों के लिए जहां लोग अपनी गाड़ियों व बसों आदि में यहां पहुंचते हैं. वहीं इस महीने में दोपहिया वाहनों साइकिल, स्कूटर, बाइक और पैदल आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.