ETV Bharat / city

मंडी में पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग कर रहे जयराम: मुकेश अग्निहोत्री - Himachal Assembly Election 2022

नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर मंडी में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली (PM Modi rally in Mandi) में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र का दुरुपयोग करने का आरोप जड़ा है. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Himachal Congress targets BJP ) ने कहा कि जयराम सरकार के कंधे कमजोर हैं, इसलिए देश के प्रधानमंत्री की रैली का भार भी सहन नहीं कर पा रहे हैं, इस रैली में भी भीड़ जुटाने का लक्ष्य और सरकारी विभागों को दिया गया है।

Mukesh Agranhotri on PM rally
मुकेश अग्निहोत्री की प्रैसवार्ता
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 8:22 PM IST

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को (PM Modi rally in Mandi) लेकर जमकर जुबानी तीर छोड़े हैं. शुक्रवार देर शाम ऊना मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए (Mukesh Agnihotri press conference in una) उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रैली को सफल बनाने के लिए सरकारी अमले का प्रयोग कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक तरफ प्रदेश दिवालिया हालत में पहुंच रहा है. वहीं, सरकार कर्ज लेकर जश्न मनाने में जुटी है.

नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि (Himachal Congress targets BJP) जयराम सरकार के कंधे इतने कमजोर हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का भार नहीं संभाल पा रहे हैं. यही कारण है कि सरकार ने रैली को सफल बनाने के लिए सरकारी विभागों को निर्देश देना शुरू कर दिया है.

वीडियो

मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देश के पत्र को दिखाते हुए कहा कि प्रदेश में जिन लोगों को विभिन्न विभागों में सरकारी योजनाओं के तहत सुविधाएं मिली हैं उनको रैली में पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि 40 हजार लोग भीड़ के रूप में इस रैली में पहुंचे इसका टारगेट फिक्स किया गया है. पहली बार सरकारी स्तर पर राजनीतिक रैली में लोगों को पहुंचाने के लिए अफसरशाही का इस्तेमाल करने की कवायद की गई है, जो कि सरासर गलत है.

उन्होंने कहा कि इनको भोजन की व्यवस्था भी जिलाधीश के माध्यम से की जाएगी उसका भी भुगतान होगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि (Mukesh Agnihotri press conference in una ) जयराम सरकार केवल इवेंट प्रबंधन की सरकार बन कर रह गई है और सरकारी खर्च पर लगातार इवेंट ही किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर घी पीने जैसी स्थिति हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब सरकार से विदा होंगे तो हिमाचल पर 85 हजार करोड़ का ऋण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश को लगातार कर्ज में (Himachal government in debt) डुबो रही है. हवाई पट्टी, राष्ट्रीय राजमार्ग व बड़ा पैकेज सपने की बात हो गई है.

वहीं, कांग्रेस नेताओं के लगातार दिल्ली दौरों को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सभी को हाईकमान से मिलने का हक है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को कांग्रेस पर बोलने से पहले (Himachal Congress targets BJP) अपने कुनबे को संभालना चाहिए. वहीं, इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने 2022 के विधानसभा चुनावों में (Himachal Assembly Election 2022) कांग्रेस की बड़ी जीत का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें : मंडी में पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र पर बनाया जा रहा दबाव: प्रेम कौशल

ऊना: नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को (PM Modi rally in Mandi) लेकर जमकर जुबानी तीर छोड़े हैं. शुक्रवार देर शाम ऊना मुख्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए (Mukesh Agnihotri press conference in una) उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार रैली को सफल बनाने के लिए सरकारी अमले का प्रयोग कर रही है. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि एक तरफ प्रदेश दिवालिया हालत में पहुंच रहा है. वहीं, सरकार कर्ज लेकर जश्न मनाने में जुटी है.

नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए कहा कि (Himachal Congress targets BJP) जयराम सरकार के कंधे इतने कमजोर हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली का भार नहीं संभाल पा रहे हैं. यही कारण है कि सरकार ने रैली को सफल बनाने के लिए सरकारी विभागों को निर्देश देना शुरू कर दिया है.

वीडियो

मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्य सचिव द्वारा जारी किए गए निर्देश के पत्र को दिखाते हुए कहा कि प्रदेश में जिन लोगों को विभिन्न विभागों में सरकारी योजनाओं के तहत सुविधाएं मिली हैं उनको रैली में पहुंचाने का लक्ष्य दिया गया है. उन्होंने कहा कि 40 हजार लोग भीड़ के रूप में इस रैली में पहुंचे इसका टारगेट फिक्स किया गया है. पहली बार सरकारी स्तर पर राजनीतिक रैली में लोगों को पहुंचाने के लिए अफसरशाही का इस्तेमाल करने की कवायद की गई है, जो कि सरासर गलत है.

उन्होंने कहा कि इनको भोजन की व्यवस्था भी जिलाधीश के माध्यम से की जाएगी उसका भी भुगतान होगा. मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि (Mukesh Agnihotri press conference in una ) जयराम सरकार केवल इवेंट प्रबंधन की सरकार बन कर रह गई है और सरकारी खर्च पर लगातार इवेंट ही किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्ज लेकर घी पीने जैसी स्थिति हो गई है. मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर जब सरकार से विदा होंगे तो हिमाचल पर 85 हजार करोड़ का ऋण हो जाएगा. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार प्रदेश को लगातार कर्ज में (Himachal government in debt) डुबो रही है. हवाई पट्टी, राष्ट्रीय राजमार्ग व बड़ा पैकेज सपने की बात हो गई है.

वहीं, कांग्रेस नेताओं के लगातार दिल्ली दौरों को लेकर मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सभी को हाईकमान से मिलने का हक है. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों को कांग्रेस पर बोलने से पहले (Himachal Congress targets BJP) अपने कुनबे को संभालना चाहिए. वहीं, इस दौरान मुकेश अग्निहोत्री ने 2022 के विधानसभा चुनावों में (Himachal Assembly Election 2022) कांग्रेस की बड़ी जीत का भी दावा किया.

ये भी पढ़ें : मंडी में पीएम मोदी की रैली में भीड़ जुटाने के लिए सरकारी तंत्र पर बनाया जा रहा दबाव: प्रेम कौशल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.