ऊना: कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटला कलां में वन विभाग ने जिला स्तरीय वन महोत्सव का आयोजन किया. ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बड़ का पौधा रोपित कर जिला स्तरीय वन महोत्सव का शुभारंभ किया. इस महोत्सव के तहत जिलाभर में वन विभाग के जन सहयोग से कार्यक्रमों का आयोजन करके दो लाख से अधिक पौधे रोपित करेगा. कंवर ने पर्यावरण संरक्षण ने लिए खुद सात एकड़ में पौधे रोपित कर उनकी देखभाल का ऐलान किया. वहीं, कंवर ने बेसहारा पशुओं को संरक्षण देने के लिए सरकार द्वारा विशेष कदम उठाने का दावा भी किया.
महोत्सव का शुभारंभ कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव कोटला कलां से किया गया. कार्यक्रम में पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पौधारोपण करके अभियान शुरू किया. इस दौरान वन अरण्यपाल हमीरपुर वृत अनिल जोशी, वन मंडलाधिकारी ऊना यशुदीप सिंह सहित विभिन्न विभागों और संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
वन विभाग के इस अभियान के दौरान ऊना जिला में 2 लाख से अधिक पौधे लोगों के सहयोग से रोपित किए जाएंगे. पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने जनता से पेड़ पौधे लगाने की अपील की. कंवर ने कहा कि पंचायतीराज विभाग द्वारा मनरेगा के तहत पंचायत क्षेत्रों में पौधरोपण और उन पौधों की देखरेख की जाएगी इसके साथ ही मनरेगा के तहत नर्सरियां भी स्थापित की जाएगी.
वहीं, कांग्रेस विधायक सतपाल रायजादा द्वारा भाजपा पर गाय के नाम पर वोट बटोरने और लाखों रुपये टैक्स इकट्ठा करने के बावजूद गौवंश के संरक्षण पर काम ना करने के आरोपों पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में माननीय न्यायालय के आदेशों के बावजूद भी गौशालाओं का निर्माण नहीं हुआ था. जयराम सरकार जिला स्तर पर गौ अभ्यारण्य (काऊ सेंक्चुरी) खोले जा रहे हैं, जिसपर अब तक 12 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं.