ऊनाः हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ में जनमंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्राम पंचायत पालकवाह के प्रधान संदीप कुमार ने क्षेत्र में बंदरों की समस्या को उठाया.
स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने वन विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बंदरों को प्रदेश सरकार ने मारने की अनुमति दी है. वहीं, बालीवाल निवासी महिला ने गांव में पानी की समस्या से मंत्री को अवगत कराया.
स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आईपीएच विभाग को प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए. जनमंच में नरेंद्र राणा ने घर व शौचालय बनाने के लिए आर्थिक सहायता नहीं मिलने की शिकायत की.
जनमंच कार्यक्रम में कई समस्याओं को मंत्री विपिन परमान ने मौके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि कुछ मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए.