ETV Bharat / city

दुलैहड़ में स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, निपटाए गए कई मामले

ऊना के दुलैहड़ में जनमंच कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्राम पंचायत पालकवाह के प्रधान ने क्षेत्र में बंदरों को समस्या से मंत्री को अवगत कराया.

image
author img

By

Published : Aug 11, 2019, 8:26 PM IST

Updated : Aug 11, 2019, 9:17 PM IST

ऊनाः हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ में जनमंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्राम पंचायत पालकवाह के प्रधान संदीप कुमार ने क्षेत्र में बंदरों की समस्या को उठाया.

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने वन विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बंदरों को प्रदेश सरकार ने मारने की अनुमति दी है. वहीं, बालीवाल निवासी महिला ने गांव में पानी की समस्या से मंत्री को अवगत कराया.

स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आईपीएच विभाग को प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए. जनमंच में नरेंद्र राणा ने घर व शौचालय बनाने के लिए आर्थिक सहायता नहीं मिलने की शिकायत की.

जनमंच कार्यक्रम में कई समस्याओं को मंत्री विपिन परमान ने मौके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि कुछ मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़े- शिमला में विस उपाध्यक्ष ने किया लोगों की समस्याओं का निपटारा, लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश

ऊनाः हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ में जनमंच का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में सूबे के स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने लोगों की समस्याओं को सुना. इस दौरान ग्राम पंचायत पालकवाह के प्रधान संदीप कुमार ने क्षेत्र में बंदरों की समस्या को उठाया.

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने वन विभाग को उचित कार्रवाई के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बंदरों को प्रदेश सरकार ने मारने की अनुमति दी है. वहीं, बालीवाल निवासी महिला ने गांव में पानी की समस्या से मंत्री को अवगत कराया.

स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आईपीएच विभाग को प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए. जनमंच में नरेंद्र राणा ने घर व शौचालय बनाने के लिए आर्थिक सहायता नहीं मिलने की शिकायत की.

जनमंच कार्यक्रम में कई समस्याओं को मंत्री विपिन परमान ने मौके पर ही निपटारा कर दिया, जबकि कुछ मामलों में संबंधित विभाग के अधिकारियों को उचित निर्देश जारी किए.

ये भी पढ़े- शिमला में विस उपाध्यक्ष ने किया लोगों की समस्याओं का निपटारा, लंबित मामलों को निपटाने के निर्देश

Intro:जनमंच में उठा बंदरों की समस्या का मामला, पालकवाह के प्रधान संजीव कुमार ने कहा बन्दर 50 से अधिक लोगों को बना चुके अपना शिकार, Body:हरोली विधानसभा क्षेत्र के दुलैहड़ में आयोजित जनमंच के दौरान ग्राम पंचायत पालकवाह के प्रधान संदीप कुमार ने क्षेत्र में बंदरों की समस्या का मामला उठाया। उन्होंने स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार को बताया कि बंदरों ने हमला कर अब तक 50 से अधिक लोगों को घायल किया है और क्षेत्र के लोगों में दहशत है। इस पर विपिन सिंह परमार ने वन विभाग को पेशेवर शूटर बुलाकर लोगों को राहत देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बंदरों को प्रदेश सरकार ने मारने की अनुमति दी है और मारने वाले को मिलने वाली राशि 500 रुपए से बढ़ाकर 700 रुपए कर दी है।
बालीवाल निवासी मीरा देवी ने गांव में पिछले छह महीने से पानी न आने की शिकायत की और कहा कि गांववासी बारिश का पानी पीने को मजबूर हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेते हुए आईपीएच विभाग को प्राइवेट टैंकरों के माध्यम से पानी की सप्लाई करने के निर्देश दिए।
जनमंच के दौरान नंगल कलां निवासी नरेंद्र राणा ने आरोप लगाया कि उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से उन्हें घर तथा शौचालय बनाने के लिए आर्थिक सहायता मिलनी थी, लेकिन किसी ने जाली हस्ताक्षर कर उनका पैसा हड़प लिया। परमार ने इस मामले की जांच कराने के निर्देश दिए।
दुलैहड़ निवासी राजीव कुमार ने कहा कि बेटी का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है और डॉक्टरों ने साढ़े सात लाख रुपए का खर्च बताया है। कुठार बीत निवासी मनप्रीत कौर ने भी बेटे के इलाज के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की। इस पर उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पीजीआई चंडीगढ़ में आयुष्मान तथा हिमकेयर के कार्ड स्वीकार किए जाते हैं। किसी भी तरह की दिक्कत के लिए चंडीगढ़ की गोल मार्किट में कमरा नंबर 29 पर संपर्क किया जा सकता है।
वहीं चूहड़दीन निवासी दुलैहड़ ने कहा कि बरसात का पानी दुकान में घुस रहा है। इस पर विपिन सिंह परमार ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को जनमंच के बाद मौका देखने के निर्देश दिए।
राजपूत कल्याण सभा ने अतिक्रमण का मामला उठाया। उन्होंने कहा कि पालकवाह से भाईयां दा मोड़ तक सड़क पर किए गए अतिक्रमण किया गया है, जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस बार स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
संतोषगढ़ निवासी शिव किशोर वासुदेवा ने उनके क्षेत्र में गलत ढंग से हिमाचली प्रमाण पत्र देने की शिकायत की। उन्होंने कहा कि पंजाब के निवासियों को बोनाफाइड सर्टिफिकेट दे दिए गए हैं और विजिलेंस को शिकायत करने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर विपिन सिंह परमार ने जिलाधीश ऊना संदीप कुमार को मामले की जांच स्वयं करने को कहा। Conclusion:
Last Updated : Aug 11, 2019, 9:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.