ETV Bharat / city

Jan Manch Program: गगरेट विधानसभा क्षेत्र में उद्योग मंत्री ने सुनी जन समस्याएं - मौके पर निपटारा

मुबारिकपुर में आयोजित जनमंच में गगरेट विधानसभा क्षेत्र(gagret assembly constituency) के तहत 10 पंचायतों के दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याएं उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) के समक्ष रखी. जिसमें से अधिकतर समस्यायों का मौके पर निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष समस्यायों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

Jan Manch Program
उद्योग मंत्री ने सुनी जन समस्याएं
author img

By

Published : Nov 21, 2021, 1:53 PM IST

ऊना: गगरेट विधानसभा क्षेत्र(gagret assembly constituency) के मुबारिकपुर में रविवार को 24वें जनमंच कार्यक्रम(jan manch program) का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) के उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) ने बतौर मुख्य अतिथि(chief guest) शिरकत करते हुए जन समस्याएं सुनीं. वहीं, अधिकारियों से भी प्री-जनमंच में की गई गतिविधियों की रिपोर्ट तलब की गई.

मुबारिकपुर में आयोजित जनमंच में गगरेट विधानसभा क्षेत्र(gagret assembly constituency) के तहत 10 पंचायतों के दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याएं उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) के समक्ष रखी. जिसमें से अधिकतर समस्यायों का मौके पर निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष समस्यायों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

वीडियो

इस मौके पर विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम(jan manch program) प्रदेश सरकार(state government) की महत्वकांक्षी योजना साबित हुई है. जिसमें सरकार जनता के द्वार पहुंचकर उसकी समस्याओं का निवारण करती है. वहीं, सरकारी विभागों(government department) के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मौके पर मौजूद रहकर जवाब देना पड़ता है. विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) ने कहा कि जनमंच अभियान कांग्रेस(congress party) के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुका है. कांग्रेस द्वारा जनमंच पर लगातार किए जा रहे कटाक्ष से ये साबित होता है कि सरकार और जनता के बीच संवाद स्थापित करने वाली यह योजना कितनी कारगर है.

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही मैकेनिकल माइनिंग(mechanical mining) की अनुमति प्रदान की जा सकती है. जिला भर में प्रतिबंधित चल रही ओपन सेल लीज की खनन गतिविधियों को लेकर एनजीटी(ngt) के अगले आदेश का इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें: उपचुनावों में हार के बाद हिमाचल बीजेपी का कमबैक प्लान, कर्ज लेकर कर्मचारियों को देगी 'खुशियों' की सौगात

ऊना: गगरेट विधानसभा क्षेत्र(gagret assembly constituency) के मुबारिकपुर में रविवार को 24वें जनमंच कार्यक्रम(jan manch program) का आयोजन किया गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) के उद्योग एवं परिवहन मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) ने बतौर मुख्य अतिथि(chief guest) शिरकत करते हुए जन समस्याएं सुनीं. वहीं, अधिकारियों से भी प्री-जनमंच में की गई गतिविधियों की रिपोर्ट तलब की गई.

मुबारिकपुर में आयोजित जनमंच में गगरेट विधानसभा क्षेत्र(gagret assembly constituency) के तहत 10 पंचायतों के दर्जनों लोगों ने अपनी समस्याएं उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) के समक्ष रखी. जिसमें से अधिकतर समस्यायों का मौके पर निपटारा कर दिया गया, जबकि शेष समस्यायों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए.

वीडियो

इस मौके पर विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) ने कहा कि जनमंच कार्यक्रम(jan manch program) प्रदेश सरकार(state government) की महत्वकांक्षी योजना साबित हुई है. जिसमें सरकार जनता के द्वार पहुंचकर उसकी समस्याओं का निवारण करती है. वहीं, सरकारी विभागों(government department) के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी मौके पर मौजूद रहकर जवाब देना पड़ता है. विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) ने कहा कि जनमंच अभियान कांग्रेस(congress party) के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बन चुका है. कांग्रेस द्वारा जनमंच पर लगातार किए जा रहे कटाक्ष से ये साबित होता है कि सरकार और जनता के बीच संवाद स्थापित करने वाली यह योजना कितनी कारगर है.

उद्योग मंत्री विक्रम सिंह ठाकुर(industries and transport minister vikram singh thakur) ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में जल्द ही मैकेनिकल माइनिंग(mechanical mining) की अनुमति प्रदान की जा सकती है. जिला भर में प्रतिबंधित चल रही ओपन सेल लीज की खनन गतिविधियों को लेकर एनजीटी(ngt) के अगले आदेश का इंतजार रहेगा.

ये भी पढ़ें: उपचुनावों में हार के बाद हिमाचल बीजेपी का कमबैक प्लान, कर्ज लेकर कर्मचारियों को देगी 'खुशियों' की सौगात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.