ऊना: हिमाचल प्रदेश के पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती पर रंगड़ों ने हमला बोल दिया. सतपाल सिंह सत्ती की तबीयत ज्यादा बिगड़ते देख परिवार के सदस्य उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए. क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में चिकित्सकों की देख-रेख में उनका उपचार चल रहा है.
जानकारी के अनुसार सतपाल सिंह सत्ती शनिवार को घर पर ही थे और आंगन के समीप अचानक रंगड़ों ने उन पर हमला बोल दिया. उनकी चीख सुनकर पारिवारिक सदस्य मौके पर पहुंचे और उनको रंगड़ों के चंगुल से छुड़ाया. सतपाल सिंह सती अभी अस्पताल में उपचाराधीन हैं. सतपाल सिंह पत्नी भी उनके साथ ही हैं.
सीएमओ ऊना डॉक्टर मेजर रमन कुमार शर्मा ने बताया उनके स्वास्थ्य में पहले से सुधार आया है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अभिषेक व डॉक्टर रमन उनकी निरंतर जांच कर रहे हैं. खतरे की कोई बात नहीं है.