ऊना: पंजाब में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई छापेमारी (ED action in Punjab) को कांग्रेस द्वारा बदले की कार्रवाई की संज्ञा देने पर हिमाचल वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय एक स्वतंत्र और ऑटोनॉमस ऑर्गेनाइजेशन है. देशभर में जहां-जहां ब्लैक मनी या मनी लॉन्ड्रिंग या फिर अनैतिक आर्थिक गतिविधियों की कोई सुगबुगाहट हो, वहां प्रवर्तन निदेशालय स्वतंत्र रूप से छापेमारी करती है.
सतपाल सत्ती (Himachal Finance Commission Chairman Satpal Satti) ने कहा कि ईडी की इस कार्रवाई को बदले की भावना से जोड़ने के बजाय उसका स्वागत किया जाना चाहिए. वहीं, सत्ती ने कहा कि पंजाब में भाजपा पूरे दमखम से चुनाव मैदान में उतरी है. ऐसे में कांग्रेस के नेताओं द्वारा इसे बदले की भावना करार दिया जाना हास्यास्पद (Satpal Satti on congress) है. उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर सीआईडी और विजिलेंस जैसी संस्थाओं के समान ही केंद्र में ईडी का भी काम रहता है. यदि अधिकारियों के सूत्रों द्वारा कोई जानकारी दी गई थी तो उसी के आधार पर छापेमारी करते हुए करोड़ों रुपए की बरामदगी की गई है.
वहीं, पंजाब में आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा की स्थिति के बारे में सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि अभी तक भाजपा अकाली दल के साथ गठबंधन करते हुए 23 सीटों पर चुनाव लड़ती आई है. लंबे समय के बाद अब यह दोस्ती टूट चुकी है, लेकिन इसके बावजूद भाजपा पंजाब के विधानसभा चुनाव में 60 सीटों पर कैप्टन अमरिंदर सिंह और सुखदेव सिंह ढींडसा के साथ गठबंधन करते हुए चुनाव लड़ रही है. दोनों ही पंजाब के कद्दावर नेता रहे हैं. वहीं, भाजपा भी दमखम के साथ इस चुनाव में उतर रही है.
ये भी पढ़ें: मंडी शराब मामला: अब तक चार लोगों की मौत, परिजनों ने लगाए ये आरोप