ऊना: चुनावी साल में नेताओं का धार्मिक स्थलों पर पहुंचने का क्रम शुरू हो गया है. कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने मंगलवार देर शाम प्रसिद्ध शक्तिपीठ चिंतपूर्णी में (Maa Chintpurni temple Una) शीश नवाया और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया. इस अवसर पर राजीव शुक्ला के साथ उनका परिवार, नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार सहित प्रदेश और जिला के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे.
पुजारी वर्ग ने कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला से विधिवत पूजा अर्चना करवाई. वहीं मां चिंतपूर्णी की पवित्र पिंडी के दर्शनों के बाद राजीव शुक्ला ने हवन यज्ञ में आहुति भी डाली. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla in Maa Chintpurni temple) ने कहा कि आने विधानसभा चुनावों में 50 से अधिक सीटें जीतकर कांग्रेस बहुमत सरकार बनाएगी. राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा के नेताओं को आभास हो चूका है कि इन विधानसभा चुनावों में भाजपा को विजय हासिल नहीं होगी. इसलिए भाजपा के नेताओं में भगदड़ मची हुई है.
उन्होंने कहा कि आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी की मार झेल रहा है. जिसके चलते कांग्रेस युवा बेरोजगार संघर्ष यात्रा शुरू करने जा रही है. राजीव शुक्ला ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनते ही पांच लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा. वहीं, 15 लाख लोगों को दूसरे तरीके से भी रोजगार उपलब्ध करवाया जाएगा. वहीं, चुनावों से पहले मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित करने के सवाल पर राजीव शुक्ला ने सामूहिक नेतृत्व में चुनाव लड़ने का भी दावा किया.
ये भी पढ़ें: Himachal Seat Scan: भोरंज विधानसभा सीट पर 32 वर्षों से BJP का दबदबा, इस बार गुटबाजी होगी चुनौती, जानें चुनावी समीकरण