ऊना: पुलिस ने सरोह के बरोटी के पास एक बाइक सवार व्यक्ति से 4.63 ग्राम चिट्टा पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले में पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात बंगाणा पुलिस सोलहसिंगी धार क्षेत्र में छापेमारी के लिए जा रही थी. इस दौरान पुलिस ने बड़सर की तरफ से बाइक पर आ रहे व्यक्ति को शक के आधार पर चेकिंग के लिए रोका. पुलिस को व्यक्ति की तलाशी में 4.63 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. आरोपी की पहचान अनीश कुमार(40) के रूप में हुई है.
वहीं, बंगाणा थाना प्रभारी मनोज कुमार ने मामले की पुष्टि कर बताया कि इस मामले में पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: चरस तस्करों के घरों पर पुलिस की रेड, लाखों की संपत्ति जब्त