ऊना: नशा तस्करी के खिलाफ ऊना पुलिस लगातार कार्रवाई (Police caught chitta in Una) में जुटी है. वहीं, पुलिस द्वारा चिट्टा माफिया के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम के तहत हरोली पुलिस को बड़ी कामयाबियां मिली हैं. खारोल युवा मंडल के तीन स्थानों पर पुलिस ने 4 युवकों को नशे की खेप के साथ दबोचने में सफलता (Haroli police arrested 4 people with chitta) हासिल की है.
जानकारी के अुसार पुलिस ने शनिवार रात हनुमान मंदिर बाथड़ी के समीप नाकेबंदी की थी. इसी दौरान एक जीप पुलिस टीम की तरफ आई. पुलिस पार्टी को देखकर जीप चालक गाड़ी को भगाने लगा, जिसे पुलिस ने काबू कर लिया. कागजात चेकिंग के दौरान युवक के पास से 6.62 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ, जिसे पॉलीथीन में छिपा कर रखा था. पुलिस ने चिट्टे को कब्जे में ले लिया. वहीं, चिट्टा रखने के आरोप में पुलिस ने बंगाणा के लठियानी निवासी अंकित रायजादा को गिरफ्तार कर लिया.
दूसरे मामले में सिंगा चौक पर पुलिस ने गश्त के दौरान दो युवकों को चिट्टा संग काबू किया है. आरोपियों की पहचान अंकित कुमार और सूरज कुमार के रूप में हुई है, दोनों आरोपी नंगल डैम के रहने वाले हैं. पुलिस ने दोनों ने 1.84 ग्राम चिट्टा बरामद किया है. जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. हरोली पुलिस ने शनिवार शाम को सिंगा चौक पर नाकेबंदी की हुई थी. इस दौरान बीनेवाल की ओर से स्कूटी सवार दो युवक आए, जिन्हें रूकने का इशारा किया. चेकिंग के दौरान स्कूटी डिक्की से पॉलीथीन में छिपा कर रखा चिट्टा बरामद (Chitta smuggling in Una) हुआ है.
तीसरे मामले में लोअर बढ़ेड़ा में पुलिस ने एक युवक को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान तनेह बंगाणा के रहने वाले अक्षय कुमार के रूप में हुई है, जिसके पास से 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. पुलिस ने अक्षय के खिलाफ नशीला पदार्थ रखने के आरोप में गिरफ्तार कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक शनिवार को हरोली पुलिस लोअर बढ़ेड़ा में गश्त कर रही थी. इस दौरान कांगड़ की ओर से एक युवक पैदल आ रहा था, जो पुलिस को देखकर भागने लगा. भागते-भागते युवक ने जेब से पुड़िया निकाल कर फेंक दी, जिसे पुलिस ने कुछ दूरी पर काबू कर लिया और पुड़िया की चेकिंग की, तो 6.16 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है. डीएसपी हरोली अनिल पटियाल (DSP Haroli Anil Patial on Chitta smuggling in Una ) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामलों की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: चिट्टा पकड़ने गई मंडी पुलिस की SIU टीम पर हमला, दो पुलिस कर्मी घायल