ETV Bharat / city

जीएसटी बढ़ाने पर भड़के सरकारी ठेकेदार, सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर फैसला वापस लेने की उठाई मांग - Demand for agreement on Punjab pattern

सरकार द्वारा जीएसटी 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत करने पर ठेकेदार वर्ग रोष (Government contractors protest in Una) बढ़ने लगा है. जीएसटी बढ़ाने पर भड़के सरकारी ठेकेदारों ने एमसी पार्क में नारेबाजी कर फैसला वापस लेने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार लेबर व डीजल पर भी जीएसटी (GST on diesel in Himachal) ले रही है, जो सरासर गलत है. ठेकेदारों का कहना है कि मांगें नहीं मानी गई तो ठेकेदार सरकारी निर्माण कार्य बंद कर देंगे.

Contractors Association in Himachal
जीएसटी बढ़ाने पर ऊना में भड़के सरकारी ठेकेदार
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 3:19 PM IST

ऊना: केंद्र सरकार द्वारा सरकारी ठेकेदारों के कामों में जीएसटी दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत ( increasing GST in himachal) करने को लेकर ऊना के सरकारी ठेकेदार भड़क (Government contractors protest in Una) उठे हैं. सरकारी ठेकेदारों ने सोमवार को एमसी पार्क में एकत्रित होकर सरकार के फैसले के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ठेकेदारों ने प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजकर इस फैसले को वापस लेने की मांग उठाई है.

इसके साथ ही ठेकेदारों ने ज्ञापन में उनको पेश आ रही अन्य समस्यायों को भी उठाया है. ठेकेदारों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो वो सरकारी निर्माण कार्यों को बंद कर देंगे. ठेकेदारों का कहना है कि सरकार को जीएसटी 12 प्रतिशत से कम करनी चाहिए थी, लेकिन उसे भी बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

ठेकेदारों का कहना है कि सरकार लेबर व डीजल पर भी जीएसटी (GST on diesel in Himachal) ले रही है, जो सरासर गलत है. ठेकेदार एसोसिएशन (Contractors Association in Himachal) ने सोमवार को एसमी पार्क में देवेंद्र भुट्टो के नेतृत्व में बैठक की और सरकार को चेताया कि अगर जीएसटी 18 प्रतिशत की जाती है तो वे उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन (Demonstration outside the office of the Deputy Commissioner Una) करेंगे.

वहीं, ठेकेदार चल रहे सभी कामों को बंद कर देंगे. ठेकेदारों का कहना है कि एग्रीमेंट पंजाब पैटर्न पर (Demand for agreement on Punjab pattern) किया जाए. टेंडर भरने के बाद ठेकेदारों को सिक्योरिटी भी छह-छह माह बाद मिल रही है. अगर अधिकारियों से इस बारे बात की जाए तो वे सरकार से बात करने का हवाला देते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में पीस मील वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

ऊना: केंद्र सरकार द्वारा सरकारी ठेकेदारों के कामों में जीएसटी दर 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 18 प्रतिशत ( increasing GST in himachal) करने को लेकर ऊना के सरकारी ठेकेदार भड़क (Government contractors protest in Una) उठे हैं. सरकारी ठेकेदारों ने सोमवार को एमसी पार्क में एकत्रित होकर सरकार के फैसले के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस दौरान ठेकेदारों ने प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन भेजकर इस फैसले को वापस लेने की मांग उठाई है.

इसके साथ ही ठेकेदारों ने ज्ञापन में उनको पेश आ रही अन्य समस्यायों को भी उठाया है. ठेकेदारों ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर सरकार ने जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी तो वो सरकारी निर्माण कार्यों को बंद कर देंगे. ठेकेदारों का कहना है कि सरकार को जीएसटी 12 प्रतिशत से कम करनी चाहिए थी, लेकिन उसे भी बढ़ाकर 18 प्रतिशत किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: शिमला में भारतीय मजदूर संघ का हल्ला बोल, सरकार पर लगाए अनदेखी के आरोप

ठेकेदारों का कहना है कि सरकार लेबर व डीजल पर भी जीएसटी (GST on diesel in Himachal) ले रही है, जो सरासर गलत है. ठेकेदार एसोसिएशन (Contractors Association in Himachal) ने सोमवार को एसमी पार्क में देवेंद्र भुट्टो के नेतृत्व में बैठक की और सरकार को चेताया कि अगर जीएसटी 18 प्रतिशत की जाती है तो वे उपायुक्त कार्यालय के बाहर धरना-प्रदर्शन (Demonstration outside the office of the Deputy Commissioner Una) करेंगे.

वहीं, ठेकेदार चल रहे सभी कामों को बंद कर देंगे. ठेकेदारों का कहना है कि एग्रीमेंट पंजाब पैटर्न पर (Demand for agreement on Punjab pattern) किया जाए. टेंडर भरने के बाद ठेकेदारों को सिक्योरिटी भी छह-छह माह बाद मिल रही है. अगर अधिकारियों से इस बारे बात की जाए तो वे सरकार से बात करने का हवाला देते हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में पीस मील वर्कर्स की अनिश्चितकालीन हड़ताल, यात्रियों को हो सकती है परेशानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.