ETV Bharat / city

वन मंत्री राकेश पठानिया का ऊना दौरा, बोले: नहीं सहन होगा अवैध कटान

खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया रविवार सुबह जिला ऊना के सदर विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. इस दौरान (Rakesh Pathania visit to Una) विधानसभा क्षेत्र को कुल 4.92 करोड़ रुपए की सौगातें प्रदान की गईं. खेल मंत्री ने विधानसभा क्षेत्र में किए जा रहे सतपाल सिंह सत्ती के प्रयासों की जमकर सराहना भी की. वहीं, उन्होंने हाल ही में जिले के कुछ क्षेत्रों में सामने आए अवैध कटान के मामलों पर कमेटियां गठित किए जाने की बात भी कही.

Rakesh Pathania visit to Una
वन मंत्री राकेश पठानिया का ऊना दौरा
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 2:50 PM IST

ऊना: हिमाचल प्रदेश के खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) रविवार को ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जहां जिला मुख्यालय पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania visit to Una) का कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया. एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे खेल मंत्री राकेश पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर खेल गतिविधियों से जुड़े संस्थानों और मैदानों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए खेल मंत्री ने वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के पैतृक गांव जलग्रां और बहडाला में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया. वहीं, देहलां में खेल स्टेडियम और 1.13 करोड़ रुपये की लागत से बने स्कूल भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान खेल मंत्री ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा (Rakesh Pathania visit to Una) विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्ष के कार्यकाल में सतपाल सिंह सत्ती ने अपने विधानसभा क्षेत्र का जमकर विकास करवाया है. वहीं, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को खुलकर मदद प्रदान की है और सरकार से भी विभिन्न खेल परियोजनाओं के लिए बजट उपलब्ध कराते हुए खिलाड़ियों को अच्छा मंच प्रदान करने का काम किया है.

वन मंत्री राकेश पठानिया का ऊना दौरा

वहीं, जिला ऊना के कई क्षेत्रों में सामने आये अवैध कटान के मामलों को (illegal harvesting cases in Una) लेकर वन मंत्री ने काफी तल्ख तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि जिलेभर के कुछ स्थानों पर हाल ही में सरकारी और निजी भूमि में अवैध कटान के कुछ मामले सामने आए हैं जिनकी जांच के लिए विभागीय जांच के साथ-साथ पुलिस जांच का भी सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वनों पर अवैध कुल्हाड़ी चलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध कटान को सहन नहीं किया जाएगा इसकी जांच के लिए विभाग द्वारा कमेटियां गठित की गई हैं, जांच कर मामलों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में जलवायु परिवर्तन ने बढ़ाई चिंता, समय से पहले सेब के पेड़ों में खिल गई गुलाबी कली

ऊना: हिमाचल प्रदेश के खेल एवं वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) रविवार को ऊना सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे. जहां जिला मुख्यालय पर वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania visit to Una) का कार्यकर्ताओं के साथ जोरदार स्वागत किया. एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे खेल मंत्री राकेश पठानिया ने विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर खेल गतिविधियों से जुड़े संस्थानों और मैदानों का लोकार्पण और शिलान्यास किया.

सदर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आए खेल मंत्री ने वित्त आयोग अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती के पैतृक गांव जलग्रां और बहडाला में खेल स्टेडियम का शिलान्यास किया. वहीं, देहलां में खेल स्टेडियम और 1.13 करोड़ रुपये की लागत से बने स्कूल भवन का लोकार्पण किया. इस दौरान खेल मंत्री ने वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती द्वारा (Rakesh Pathania visit to Una) विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए किए जा रहे प्रयासों की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि पिछले 4 वर्ष के कार्यकाल में सतपाल सिंह सत्ती ने अपने विधानसभा क्षेत्र का जमकर विकास करवाया है. वहीं, उन्होंने विधानसभा क्षेत्र के खिलाड़ियों को खुलकर मदद प्रदान की है और सरकार से भी विभिन्न खेल परियोजनाओं के लिए बजट उपलब्ध कराते हुए खिलाड़ियों को अच्छा मंच प्रदान करने का काम किया है.

वन मंत्री राकेश पठानिया का ऊना दौरा

वहीं, जिला ऊना के कई क्षेत्रों में सामने आये अवैध कटान के मामलों को (illegal harvesting cases in Una) लेकर वन मंत्री ने काफी तल्ख तेवर दिखाए हैं. उन्होंने कहा कि जिलेभर के कुछ स्थानों पर हाल ही में सरकारी और निजी भूमि में अवैध कटान के कुछ मामले सामने आए हैं जिनकी जांच के लिए विभागीय जांच के साथ-साथ पुलिस जांच का भी सहारा लिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वनों पर अवैध कुल्हाड़ी चलाने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध कटान को सहन नहीं किया जाएगा इसकी जांच के लिए विभाग द्वारा कमेटियां गठित की गई हैं, जांच कर मामलों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: किन्नौर में जलवायु परिवर्तन ने बढ़ाई चिंता, समय से पहले सेब के पेड़ों में खिल गई गुलाबी कली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.