ऊना: प्रदेश के खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग रविवार को भाजपा की बैठक में शामिल (Minister Rajendra Garg visited Una) हुए. इस दौरान मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कार्यकर्ताओं को उपयोगी टिप्स दिए, ताकि विधानसभा चुनावों में फिर मिशन रिपीट को सार्थक किया जा सके. उन्होंने कहा कि मौजूदा प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश के विकास के साथ-साथ जनता के हित में कई योजनाएं लागू की हैं, जिनका पात्र लोगों तक लाभ पहुंचना भी सुनिश्चित किया गया.
कांग्रेस पर निशाना: उन्होंने गुटबाजी को लेकर कांग्रेस पार्टी को भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शनिवार को बिलासपुर में कांग्रेस की गुटबाजी नजर आई. जब एक ही कार्यक्रम को कांग्रेस के दो अलग-अलग गुटों ने आयोजित किया. वहीं ,ऊना में भी कांग्रेस की गुटबाजी किसी से छिपी नहीं, जबकि प्रदेश स्तर पर कांग्रेस किस प्रकार खेमों में बट गई यह जगजाहिर हो गया है. भाजपा नेताओं के कांग्रेस में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि चुनावी साल में यह चलता रहता ,लेकिन भाजपा के उद्देशय को कोई फर्क नहीं पड़ता.
इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष मनोहर लाल शर्मा ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि वित्त आयोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती, चिंतपूर्णी के विधायक बलबीर सिंह, गगरेट के विधायक राजेश ठाकुर और एचपीएसआईडीसी उपाध्यक्ष प्रोफेसर रामकुमार बैठक में विशेष रूप से मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : हिमाचल प्रदेश की 75 वीं सालगिरह पर 75 स्थानों पर होंगे समारोह: राजेंद्र गर्ग