ऊना: जिला ऊना में नंगल रोड पर गांव भडोलियां में सुबह करीब 9 बजे एक गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई. सड़क हादसे में पांच लोगों को हल्की चोटें आई है जिन्हें इलाज के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है.
![car accident on Nangal road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-una-01-accident-img-10006_18122019101000_1812f_1576644000_722.jpg)
जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक गाड़ी नंगल से ऊना की ओर आ रही थी. गाड़ी भडोलियां गांव में लगाए गए बैरिगेट्स को क्रॉस करते ही पलट गई. हादसे के समय गाड़ी में पांच लोग सवार थे जिन्हें हल्की चोटें आई है. घायलों को उपचार के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया है.
![car accident on Nangal road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5410203_503_5410203_1576646599091.png)
वहीं, डीएसपी हेडक्वार्टर अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.
![car accident on Nangal road](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5410203_627_5410203_1576646637978.png)
ये भी पढ़ें: ढाई ढाई साल की सत्ता में भी गुजारा नहीं, तख्तापलट के लिए कांग्रेस को साथ लेकर BJP आमने-सामने