ऊना: जिला मुख्यालय के साथ लगते गांव आबादा बराना में आज शनिवार तड़के दो मंजिला जनरल स्टोर धूं-धूं कर जल (fire in general store in una) गया. अचानक लगी आग की घटना में 50 हजार की नकदी सहित अंदर रखा सामान व रेडीमेड कपड़े जलकर राख हो गए. आगजनी की घटना में करीब 25 लाख रुपये का नुकसान हुआ है.
सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण जनरल स्टोर में आग भड़की है. वहीं, पुलिस ने भी मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार योगराज, पुत्र गुलजारी लाल, निवासी अबादा बराना अपने भतीजे मुकेश कुमार के साथ लंबे समय से अबादा बराना बाजार में जनरल स्टोर चला रहे (fire in Abada Barana una) हैं.
शुक्रवार रात्रि को रोजाना की तरह दुकान बंद कर वापिस घर चले गए. शनिवार तड़के करीब साढ़े तीन बजे दो मंजिला दुकान में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग (general store caught fire) गई. आग की लपटें व धुंआ को देखते हुए स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना योगराज को दी, इसके घटना की सूचना दमकल विभाग को भी दी गई.
वहीं कमांडेंट होमगार्ड विकास सकलानी ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि जनरल स्टोर में आगजनी की सूचना मिलते ही दमकल विभाग गाड़ियां आग बुझाने में लगाई गई. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को आगजनी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए जरूरी सुरक्षा मानक अपनाने चाहिए ताकि नुकसान को कम किया जा सके. उन्होंने कहा कि इस हादसे में करीब 25 लाख के नुक्सान का अनुमान लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र, वीडियो संदेश भेज लगा रहे मदद की गुहार