ETV Bharat / city

सावधान! ऊना में वाहनों से डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय, छानबीन में जुटी पुलिस

अजनोली में सड़क किनारे खड़े ट्रकों व बसों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी होने का मामला सामने आया है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है.

डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
डीजल चोरी करने वाला गिरोह सक्रिय
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 3:56 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 4:09 PM IST

ऊना: हमीरपुर-ऊना रोड पर स्थित अजनोली में सड़क किनारे खड़े ट्रकों व बसों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी होने का मामला सामने आया है. पिछले कुछ दिनों में ही करीब आधा दर्जन बड़े वाहनों से डीजल चोरी हुआ है. हालांकि मामले का खुलासा सोमवार को हुआ है.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. पुलिस को दी शिकायत में वाहन मालिक पंकज दत्ता ने बताया कि हमारा ट्रक अक्सर अजनोली में सड़क किनारे खड़ा रहता है. पिछले काफी दिनों से चालक की ओर से रोजाना डीजल चोरी होने की बात कही जा रही थी. पंकज ने बताया कि ट्रक में करीब 200 से 250 लीटर डीजल था, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है.

वीडियो

चालक की शिकायत के बाद जब टंकी देखा तो वो खाली था. वाहन मालिक ने बताया कि ट्रक व बसों से डीजल चोरी होने का ये पहला मामला नहीं है. कुछ दिनों से सड़क किनारे खड़े करीब आधा दर्जन वाहनों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी हो चुका है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत आई है. पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कारण बताओ नोटिस जारी होने पर भड़के राशन डिपो संचालक, उपचुनाव से पहले सरकार को दी ये चेतावनी

ऊना: हमीरपुर-ऊना रोड पर स्थित अजनोली में सड़क किनारे खड़े ट्रकों व बसों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी होने का मामला सामने आया है. पिछले कुछ दिनों में ही करीब आधा दर्जन बड़े वाहनों से डीजल चोरी हुआ है. हालांकि मामले का खुलासा सोमवार को हुआ है.

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. सड़क किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. पुलिस को दी शिकायत में वाहन मालिक पंकज दत्ता ने बताया कि हमारा ट्रक अक्सर अजनोली में सड़क किनारे खड़ा रहता है. पिछले काफी दिनों से चालक की ओर से रोजाना डीजल चोरी होने की बात कही जा रही थी. पंकज ने बताया कि ट्रक में करीब 200 से 250 लीटर डीजल था, जिसकी कीमत 20 हजार रुपये है.

वीडियो

चालक की शिकायत के बाद जब टंकी देखा तो वो खाली था. वाहन मालिक ने बताया कि ट्रक व बसों से डीजल चोरी होने का ये पहला मामला नहीं है. कुछ दिनों से सड़क किनारे खड़े करीब आधा दर्जन वाहनों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी हो चुका है. मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है. उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर कुलविंद्र सिंह ने बताया कि मामले को लेकर शिकायत आई है. पुलिस जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें: कारण बताओ नोटिस जारी होने पर भड़के राशन डिपो संचालक, उपचुनाव से पहले सरकार को दी ये चेतावनी

Last Updated : Aug 9, 2021, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.