ऊना: बाबा बड़भाग सिंह मैड़ी मेला क्षेत्र के सेक्टर एक में 65 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गया है. मामले की सूचना मिलने पर मेला पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात करीब साढ़े 9 बजे पुलिस को सूचना मिली कि मैड़ी मेला क्षेत्र के सेक्टर एक की पार्किंग में एक व्यक्ति अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. इस पर पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की तो व्यक्ति की मौत हो चुकी थी.
मेला पुलिस अधिकारी विनोद कुमार धीमान ने बताया कि मृतक के पास ऐसी कोई चीज या पहचान पत्र नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान की जा सके. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद पहचान के लिए शव को शव गृह ऊना में रख दिया है.