ऊनाः जिला के बैंकों ने सितंबर 2020 तक 636.59 करोड़ रुपये के ऋण बांटे है. ये जानकारी डीसी राघव शर्मा ने जिला स्तरीय बैंक सलाहकार समिति की समीक्षा बैठक करते हुए दी.
एस दौरान बैठक में दूसरी तिमाही में बैंकों की ओर से लक्ष्यों एवं उपलब्धियों की समीक्षा करते हुए डीसी ने कहा कि बैंकों की जमा राशि 10091.10 करोड़ हो गई है. इसमें 10.70 प्रतिशत वार्षिक दर से वृद्धि हुई है, जबकि ऋण 6.07 प्रतिशत की दर से बढ़ कर 3058.02 करोड़ हो गया है.
उन्होंने बताया कि जिला में बैंकों ने अब तक 55872 कृषि कार्ड किसानों को बांटे हैं, जिसमें दूसरी तिमाही में 841 कृषि कार्ड वितरित किए गए हैं. बैंकों का कृषि ऋण 557.86 करोड़ है जो कि कुल ऋणों का 18.24 प्रतिशत है.
उपायुक्त ने बैंकों से अनुरोध किया कि लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए हर तरह कि सहायता की जाये. उन्होंने बैंकों को किसानों की आय बढ़ाने के लिए जरूरी ऋण वितरित करने के निर्देश दिए.
डीसी ने सभी बैंकों को मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के अंतर्गत लंबित मामलों को 30 नवंबर तक निपटाने और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना व अटल पेंशन योजना के बारे में लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए. वहीं, उन्होंने कहा कि सभी बैंक हर माह दो वितीय साक्षरता कैंप लगाए, जिससे की लोगों को धोखाधड़ी से बचाया जा सके.
इसके अलावा जिला स्तरीय आरसेटी कमेटी की बैठक में उन्होंने बताया कि आरसेटी इंस्टीट्यूट की ओर से दूसरी तिमाही में 68 बेरोजगार युवाओं को विभिन व्यवसाओं का प्रशिक्षण दिया गया. उपायुक्त ऊना ने कहा कि बैंकों की ओर से चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं से जनता लाभ उठा सकती है. उन्होंने युवाओं को खासतौर पर स्वरोजगार के लिए आगे बढ़ने के लिए बैंकों का सहारा लेने की अपील की.