ऊना: दुनिया भर में कोरोना के नए स्ट्रेन के खौफ के चलते ऊना जिला में भी प्रशासन ने ब्रिटेन से आए लोगों की तलाश करना शुरू कर दिया है. इस कड़ी में अभी तक प्रशासन द्वारा ब्रिटेन से आए 5 लोगों की तलाश की गई है और स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे हैं.
प्रशासन ने ब्रिटेन से आए 5 लोगों की तलाश
ऊना में कुछ दिनों पहले ब्रिटेन से आए 5 लोगों की तलाश प्रशासन द्वारा की गई है. इन पांच लोगों में से एक व्यक्ति वापस ब्रिटेन भी लौट चुका है. शेष बचे चार लोगों के सैंपल प्रशासन द्वारा लिए गए हैं और उन्हें जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन लोगों को सैंपल की रिपोर्ट आने तक आइसोलेट रहने के निर्देश भी दिए गए हैं.
कोरोना संक्रमण के नए स्ट्रेन को लेकर हड़कंप
ब्रिटेन में फैले कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर जनता में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं प्रशासनिक अधिकारी भी ब्रिटेन से आए लोगों का पता लगाकर उनके सैंपल जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेज रहा है. ऊना क्षेत्र से दो, मैहतपुर व गगरेट क्षेत्र से एक-एक व्यक्ति ब्रिटेन से लौटे हैं, जबकि गगरेट उपमंडल का एक व्यक्ति वापस ब्रिटेन लौट चुका है.
उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि ऊना जिला में ब्रिटेन से लौटे अभी तक पांच लोगों की तलाश की गई है. उन्होंने बताया कि ऐहतियात के तौर पर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजे जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: सरकार की अपनी नाकामियों का ठीकरा अफसरों पर फोड़ना गलत: सुधीर शर्मा