ऊना: हैदराबाद महिला चिकित्सक गैंगरेप के मामले में आरोपियों का हैदराबाद पुलिस द्वारा एनकाउंटर करने पर जिला ऊना के हिमोउत्कर्ष कॉलेज की छात्राओं ने स्वागत किया है. ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान इन छात्राओं ने हैदराबाद कांड पर अपनी प्रतिक्रिया दी.
कॉलेज की छात्राओं ने तेलंगाना पुलिस द्वारा आरोपियों के एनकाउंटर की जमकर तारीफ की. छात्राओं का कहना है कि ऐसे जघन्य अपराध करने वाले आरोपियों के खिलाफ केंद्र सरकार को सख्त कानून बनाना चाहिए और आरोपियों को सरेआम फांसी पर लटका देना चाहिए. साथ ही कहा कि तेलंगाना पुलिस द्वारा किये गए एनकाउंटर की जांच नहीं होना चाहिए.
बता दें कि 27 नंवबर की रात नौ बजे वेटरनरी डॉक्टर के साथ चार आरोपियों ने गैंगरेप करके उसको जिंदा जला दिया था. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को मुठभेड़ में चारों आरोपियों का एनकाउंटर किया.