ऊना: हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर गुरुवार को ऊना जिले के दौरे पर रहेंगे. सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. जानकारी देते हुए उपायुक्त राघव शर्मा ने बताया कि सीएम गुरुवार को सुबह कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र पहुंचेंगे.
विकास कार्यों का करेंगे शिलान्यास
सीएम जयराम ठाकुर कुटलैहड़ में विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे. इसके बाद में जिला की कोटला कलां में आयोजित धार्मिक सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे. सीएम जयराम ठाकुर झलेड़ा में पंचायती राज सम्मेलन की अध्यक्षता भी करेंगे. सम्मेलन में सभी ग्राम पंचायतों के निवनिर्वाचित सदस्य मौजूद रहेंगे. प्रदेश में पहली बार इस तरह का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है.
सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी
उपायुक्त ने बताया की सीएम के दौरे को लेकर प्रशासनिक तैयारियां पूरी हो गई है. मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर सभी अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के प्रोटोकॉल को भी पूरी तरह से लागू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: शिमला: सीएम जयराम ने वन विभाग के स्वर्णिम वाटिका कार्यक्रम का किया शुभारंभ