ETV Bharat / city

ऊना: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामला, पुलिस की कार्रवाई से असुंतष्ट हैं मृतक के परिजन - ऊना में अमित मौत मामला

जिला ऊना के एक नशा निवारण केंद्र में पिछले दिनों 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत मामले को लेकर मृतक के परिजन मंगलवार सुबह जिला मुख्यालय की सड़कों पर उतर आए. इस दौरान लोगों ने एक तरफ जहां शहर की सड़कों (Youth dies in drug de-addiction centre una) पर रोष रैली निकाली वहीं, एसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया. ग्रामीणों और रिश्तेदारों के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे मृतक अमित के माता-पिता ने पुलिस की अभी तक की कार्रवाई से असंतोष जाहिर किया है. मृतक के परिजनों का कहना है कि जब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में अमित के सिर पर गहरी चोट लगने के कारण उसकी मौत होने की बात सामने आई है, तो पुलिस ने अभी तक नशा निवारण केंद्र के संचालकों के खिलाफ सीधे तौर पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए दफा 302 क्यों नहीं लगाई.

Youth dies in drug de addiction centre una
ऊना में अमित मौत मामला
author img

By

Published : May 17, 2022, 5:42 PM IST

ऊना: जिला ऊना में नवचेतना नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह मृतक युवक के परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर इस मामले में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग को लेकर रोष रैली निकाली और एसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया. गौरतलब है कि पिछले दिनों नशा मुक्ति केंद्र में 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हुई थी. मौत के बाद नशा निवारण केंद्र के संचालक युवक के शव को आधी रात को उसके घर छोड़ आए, जबकि युवक के परिजनों ने नशा निवारण केंद्र के मालिकों और कर्मचारियों पर उनके लाडले के साथ मारपीट करने का आरोप जड़ा और पुलिस के पास तहरीर सौंपी.

परिजनों की शिकायत के (Youth dies in drug de-addiction centre una) आधार पर पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कई खुलासे चौंकाने वाले रहे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा था कि अमित की मौत सिर में गहरी चोट लगने के कारण हुई है, जबकि नशा निवारण केंद्र के संचालकों द्वारा मृतक के परिजनों को उसकी मौत का कारण दौरा पड़ना बताया गया था.

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई से असुंतष्ट हैं मृतक के परिजन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में (Amit death case in Una) तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जो उस रात शव छोड़ने उसके घर पहुंचे थे. अमित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को इस मामले में सीधे तौर पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए धारा 302 के तहत कार्रवाई अमल में लानी चाहिए. मृतक युवक के परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन में पहुंचे गगरेट ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमन ने जिला प्रशासन और पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज न किया तो हजारों की संख्या में ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचकर चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा. वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई अमल में ला रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामले में पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा, संचालक गिरफ्तार

ऊना: जिला ऊना में नवचेतना नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. मंगलवार सुबह मृतक युवक के परिजनों ने जिला मुख्यालय पहुंचकर इस मामले में हत्या की धाराओं के तहत मामला दर्ज करने की मांग को लेकर रोष रैली निकाली और एसपी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन भी किया. गौरतलब है कि पिछले दिनों नशा मुक्ति केंद्र में 27 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हुई थी. मौत के बाद नशा निवारण केंद्र के संचालक युवक के शव को आधी रात को उसके घर छोड़ आए, जबकि युवक के परिजनों ने नशा निवारण केंद्र के मालिकों और कर्मचारियों पर उनके लाडले के साथ मारपीट करने का आरोप जड़ा और पुलिस के पास तहरीर सौंपी.

परिजनों की शिकायत के (Youth dies in drug de-addiction centre una) आधार पर पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद कई खुलासे चौंकाने वाले रहे. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट लिखा था कि अमित की मौत सिर में गहरी चोट लगने के कारण हुई है, जबकि नशा निवारण केंद्र के संचालकों द्वारा मृतक के परिजनों को उसकी मौत का कारण दौरा पड़ना बताया गया था.

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामले में पुलिस की कार्रवाई से असुंतष्ट हैं मृतक के परिजन

पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने आनन-फानन में (Amit death case in Una) तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया जो उस रात शव छोड़ने उसके घर पहुंचे थे. अमित के परिजनों का आरोप है कि पुलिस को इस मामले में सीधे तौर पर हत्या का मामला दर्ज करते हुए धारा 302 के तहत कार्रवाई अमल में लानी चाहिए. मृतक युवक के परिजनों के साथ धरना प्रदर्शन में पहुंचे गगरेट ब्लॉक युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अमन ने जिला प्रशासन और पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि यदि पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज न किया तो हजारों की संख्या में ग्रामीणों को जिला मुख्यालय पहुंचकर चक्का जाम करने पर मजबूर होना पड़ेगा. वहीं, एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने कहा है कि पुलिस कानून सम्मत कार्रवाई अमल में ला रही है.

ये भी पढ़ें: ऊना: नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत मामले में पोस्टमार्टम में हुआ बड़ा खुलासा, संचालक गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.