ऊना: जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव स्थित सीनियर सेकेंडरी स्कूल के जमा दो के छात्रों में विवाद होने (Students fight in Una) का मामला सामने आया है. घटना में स्कूली छात्रों ने तेजधार हथियारों से एक छात्र पर वार कर दिया. पुलिस ने इस मामले में पीड़ित छात्र की शिकायत पर 7 छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
छात्र को किया लहूलुहान: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक शिकायत में घायल छात्र ने बताया कि वह वीरवार बाद दोपहर छुट्टी के बाद अपने एक दोस्त के साथ घर लौट रहा था. इसी दौरान उसकी कक्षा में पढ़ने वाले छात्रों ने उस पर हमला कर दिया. इन्हीं में से एक छात्र ने किसी नुकीली चीज से उसके सिर पर वार करते हुए उसे लहूलुहान कर दिया, जबकि उसके साथ आए अन्य साथियों ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
दुकानदार और दोस्त ने छुड़ाया: घटना के दौरान पास के एक दुकानदार और घायल छात्र के मित्र ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे आरोपियों के चंगुल से बचाया.उसके बाद नजदीकी चिकित्सक के पास पहुंचाया गया. हालांकि, घटना के बाद सभी स्टूडेंट्स मौके से फरार हो गए, जबकि घायल छात्र को लहूलुहान हालत में इलाज के लिए रीजनल अस्पताल ऊना ले जाया गया. डीएसपी हेडक्वार्टर डॉक्टर कुलविंदर सिंह (DSP Headquarters Dr Kulwinder Singh) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने नाबालिग छात्र की शिकायत के आधार पर उसी के साथ सहपाठियों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वारदात किस कारण हुई इसकी जांच की जा रही है.
ऑटो चालक पर हमले में महिला भी शामिल: वहीं, सोमभद्रा नदी के तट पर एक ऑटो चालक के साथ रास्ता रोककर मारपीट का मामला सामने आया है. पुलिस को दी शिकायत में ऑटो चालक ने बताया कि उसे साजिश के तहत वारदात की जगह पर ले जाया गया. जहां पहले से तैयार लोगों ने उस पर हमला किया. वारदात में शामिल महिला समेत तीन लोगों की पहचान घायल ने कर ली , जबकि अन्य लोगों को वह नहीं पहचान पाया. पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है. डीएसपी हेड क्वार्टर डॉ. कुलविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है.
ये भी पढ़ें : करसोग में नशे के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 दुकानों से डेढ़ क्विंटल प्रतिबंधित तंबाकू किया बरामद