ऊना: अमृतसर से मनाली (amritsar to manali) जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (himachal road transport corporation) की बस शनिवार देर रात जिला ऊना में समूर खुर्द के पास हादसे का शिकार (hrtc bus accident in una) हो गई. बस में करीब 40 यात्री सवार थे. गनीमत रही कि बस में सवार किसी भी सवारी को चोट नहीं आई. हालांकि इस दौरान बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के ऊना डिपो (hrtc una depot) के अधिकारियों ने यात्रियों को दूसरी बस से भेजा.
मिली जानकारी के अनुसार अमृतसर से मनाली जा रही हिमाचल पथ परिवहन निगम (himachal road transport corporation) की टक्कर सामने से आ रहे ट्राले से हो गई. हादसे के दौरान बस में 40 से ज्यादा यात्री सवार थे. हालांकि इस दौरान किसी को भी चोटें नहीं आई हैं. हालांकि इस दौरान बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस की खिड़कियां और इमरजेंसी डोर टूट गई है. आनन-फानन में यात्रियों को बस से नीचे उतार कर एक ढाबे पर बिठाया गया.
चालक सुनील कुमार का कहना है कि वह अपने नियमित समय पर आईएसबीटी ऊना (isbt una) से बस लेकर मनाली के लिए निकले थे. समूर खुर्द के पास सामने से आ रहे बेकाबू ट्राले को देखकर उन्होंने पहले ही बस को काफी हद तक साइड में कर लिया था, लेकिन इसके बावजूद ट्राला चालक अपने वाहन पर काबू नहीं रख सका और बस की चालक साइड को रगड़ते हुए निकल गया.
बस चालक ने एक अन्य वाहन चालक की मदद से बेकाबू ट्राला चालक को जिला मुख्यालय के नजदीकी गांव डंगोली में आकर दबोचा. वहीं, हादसे की सूचना निगम के अधिकारियों समेत पुलिस को भी दी गई. जिसके बाद एचआरटीसी और पुलिस के अधिकारियों (una police) ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल को देश का संपूर्ण वैक्सीनेटेड राज्य घोषित करने आज बिलासपुर पहुंच रहे नड्डा