ETV Bharat / city

टाहलीवाल में लोन न चुकाने पर बैंक ने किया बिस्कुट उद्योग सील, मालिक पर 6 करोड़ की थी देनदारी - biscuit factory sealed una

ऊना के टाहलीवाल में एक बिस्कुट बनाने वाले उद्योग को बैंक ने लोन न चुकाने पर सील कर लिया है. बैंक ने इससे पहले उद्योग प्रबंधन को कई बार नोटिस देकर आगाह किया था, लेकिन उद्योग के मालिकों ने इन नोटिसों को हल्के में लिया था.

Bank seals biscuit factory Una
बिस्कुट उद्योग सील टाहलीवाल
author img

By

Published : Jan 17, 2020, 5:17 PM IST

ऊना: टाहलीवाल में स्थित एक बिस्कुट बनाने वाले उद्योग को बैंक ने लोन न चुकाने के लिए सील कर दिया है. उद्योग के ऊपर बैंक की लगभग छह करोड़ रुपये की देनदारी थी. बैंक अधिकारियों ने तहसीलदार व पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में उद्योग में ताला बंदी कर उद्योग को सील कर लिया.

बता दें कि बैंक ने इससे पहले उद्योग प्रबंधन को कई बार नोटिस देकर आगाह किया था, लेकिन उद्योग के मालिकों ने इन नोटिसों को हल्के में लिया था. एसबीआई ब्रांच शिमला से अधिकृत एमएस शांडिल ने बताया कि बैंक की तरफ से इस उद्योग मालिक को देनदारी के लिए बीते चार सालों से नोटिस जारी किए जा रहे थे, लेकिन उद्योग की तरफ से पैसे नहीं लौटाए गए.

बैंक ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उद्योग को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार रवि शर्मा की मौजूदगी में सील कर दिया. उन्होंने कहा कि बीते चार सालों से लोन की राशि न देने पर बकाया सभी राशि का आंकलन किया जाएगा व वसूली के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग, भेड़-बकरियों की तरह बसों में भरे जा रहे लोग

ऊना: टाहलीवाल में स्थित एक बिस्कुट बनाने वाले उद्योग को बैंक ने लोन न चुकाने के लिए सील कर दिया है. उद्योग के ऊपर बैंक की लगभग छह करोड़ रुपये की देनदारी थी. बैंक अधिकारियों ने तहसीलदार व पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में उद्योग में ताला बंदी कर उद्योग को सील कर लिया.

बता दें कि बैंक ने इससे पहले उद्योग प्रबंधन को कई बार नोटिस देकर आगाह किया था, लेकिन उद्योग के मालिकों ने इन नोटिसों को हल्के में लिया था. एसबीआई ब्रांच शिमला से अधिकृत एमएस शांडिल ने बताया कि बैंक की तरफ से इस उद्योग मालिक को देनदारी के लिए बीते चार सालों से नोटिस जारी किए जा रहे थे, लेकिन उद्योग की तरफ से पैसे नहीं लौटाए गए.

बैंक ने कानूनी प्रक्रिया के तहत उद्योग को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार रवि शर्मा की मौजूदगी में सील कर दिया. उन्होंने कहा कि बीते चार सालों से लोन की राशि न देने पर बकाया सभी राशि का आंकलन किया जाएगा व वसूली के लिए कार्रवाई शुरू की जाएगी.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में धड़ल्ले से हो रही ओवरलोडिंग, भेड़-बकरियों की तरह बसों में भरे जा रहे लोग

Intro:टाहलीवाल में ऋण न चुकाने पर बैंक ने किया बिस्कुट उद्योग सील, उद्योग पर ने नहीं चुकाए बैंक के 6 करोड़ रुपये, बैंक ने तहसीलदार और पुलिस की मौजूदगी में बैंक ने की तालेबंदी।Body:जिला ऊना के प्रसिद्ध औधौगिक क्षेत्र टाहलीवाल में स्थित एक बिस्कुट बनाने वाले उद्योग को बैंक का ऋण चुकता न करने पर सील कर दिया गया है। उद्योग के ऊपर बैंक की लगभग 06 करोड़ रुपये की देनदारी थी। बैंक अधिकारियों ने तहसीलदार एवं पुलिस कर्मचारियों की मौजूदगी में उद्योग में ताले बंदी कर सील कर दिया। बैंक ने इससे पहले उद्योग प्रबंधन को कई बार नोटिस देकर आगाह किया था। लेकिन उद्योग के मालिकों ने इन नोटिसों को हल्के में लिया।

Conclusion: एसवीआई ब्रांच शिमला से अधिकृत एमएस शांडिल ने बताया कि बैंक की तरफ से उक्त देनदारी के लिए बीते चार बर्षो से नोटिस जारी किये जा रहे थे। लेकिन आज दिन तक उद्योग की तरफ से पैसे नही लौटाए गए, जिसके चलते कानूनी प्रक्रिया के तहत उद्योग को राजस्व विभाग से नायब तहसीलदार रवि शर्मा की मौजूदगी में उद्योग पर तालेबंदी की गई उन्होंने कहा की बीते चार बर्षो से लोन की अदायगी न होने से बकाया सभी राशि का आंकलन किया जाएगा व बसूली के लिए आगामी कार्यवाई शुरू की जाएगी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.