ऊनाः डिजिटल युग में हर कोई एटीएम कार्ड का इस्तेमाल कर रहा है, लेकिन बदलते समय के साथ ठगों ने भी अपने आप को आधुनिक तकनीकों से लैस कर लिया है. ठगी करने वालों ने अब एटीएम कार्ड से रुपये उड़ाने का नया तरीका अख्तियार किया है.
ठगों ने अब अपने पास स्वाइप मशीन रखना शुरू कर दिया है और एक ही झटके में एटीएम कार्ड से रुपये अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर रहे हैं. ऊना में भी ऐसा गिरोह सक्रिय हो गया है जिसका खुलासा सीसीटीवी फुटेज से हुआ है. फिलहाल पुलिस के पास इस संबंध में एक शिकायत पहुंची है जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार ऊना में दो युवकों ने एक एटीएम कक्ष में घुसकर एक महिला को एटीएम कार्ड चलाने में मदद करने के बहाने उसके कार्ड से खुद की स्वाइप मशीन से स्वाइप कर रुपये उड़ा लिए. इस वारदात का खुलासा सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है. जिसके बाद बैंक कर्मियों के साथ पुलिस भी अलर्ट हो गई है.
ऊना की एक दंपति ने बैंक खाते से पैसे निकलने की शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस टीम ने एटीएम कक्ष की सीसीटीवी फुटेज खंगाली और उसमें सामने आया कि जब महिला ऊना एटीएम मशीन से रुपये निकालने गई थी, उसी समय एटीएम कक्ष में पहले से मौजूद दो युवकों ने महिला मदद करने के बहाने एटीएम कार्ड से रुपये अपने खाते में ट्रांसफर कर लिए.
एसएचओ ऊना दर्शन सिंह ने कहा कि उनके पास एक शिकायत पहुंची है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों तक पहुंचने का कोशिश की जा रही है. वहीं, एसएचओ ऊना सदर ने लोगों से भी अपने एटीएम कार्ड अंजान लोगों के हाथों में ना देने की अपील की है.
ये भी पढ़ें- सत्ती के आरोपों पर कांग्रेस आगबबूला, कुलदीप राठौर बोले- आरोप सिद्ध करें सत्ती वर्ना करेंगे कानूनी कार्रवाई