ETV Bharat / city

UNA: नंगल सलांगड़ी सहकारी सभा में करोड़ों के घपले का आरोप, खाताधारकों ने किया प्रदर्शन - Cooperative Society Protest in UNA

जिला मुख्यालय के सहकारी सभाएं पंजीयक कार्यालय के बाहर सोमवार को कृषि सहकारी सभा नंगल सलांगड़ी (Nangal Salangri Cooperative Society) के दर्जनों खाताधारकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन. खाताधारकों का आरोप है कि सहकारी सभा के निलंबित सचिव ने करोड़ों रुपए का फर्जीवाड़ा किया है. लेकिन विभाग के अधिकारी और निरीक्षक उसे बचाने का प्रयास कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

ऊना में सहकारी सभा का प्रदर्शन
ऊना में सहकारी सभा का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 7:19 AM IST

ऊना: कृषि सहकारी सभा नंगल सलांगड़ी की सहकारी सभा (Nangal Salangri Cooperative Society) में गोलमाल के मामले को लेकर खाताधारक उग्र हो गए हैं. सोमवार को खाताधारकों ने सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. सहकारी सभा के खाताधारकों द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम चंदेल की अगुवाई में तमाम खाताधारक इस प्रदर्शन में शामिल हुए. संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम चंदेल ने कहा कि इस सहकारी सभा में करीब 1000 लोगों द्वारा खाते खुलवाए गए है. वहीं करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक की जमा पूंजी इस सभा में जमा करवाई गई है. लेकिन सहकारी सभा के सचिव ने फर्जीवाड़ा करते हुए फर्जी लोन बनाकर इस पूरी रकम को हड़प लिया.

उन्होंने कहा कि कई महीने पहले यह मामला सामने आने पर संघर्ष समिति बनाई गई और खाताधारकों की जमा पूंजी वापस लाने के लिए अभियान शुरू किया गया. लेकिन विभाग ने सहकारी सभा के सचिव को निलंबित करते हुए मामले से इतिश्री कर ली. उन्होंने कहा कि वे लंबे अरसे से विभागीय अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं. यहां तक कि विभाग के निरीक्षकों ने भी इस मामले की जांच की, लेकिन अभी तक पूरा का पूरा विभाग निलंबित चल रहे सहकारी सभा सचिव के पक्ष में ही खड़ा दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही जमा पूंजी को वापस दिलाने के लिए उचित कदम ना उठाए गए तो खाताधारक को उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की ही होगी.

दूसरी तरफ सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं का कहना है कि विभाग इस पर कानून सम्मत कार्रवाई कर रहा है. पहले किए गए ऑडिट में वित्तीय लेनदेन में अनियमितताएं पाई गई हैं. वहीं सहकारी सभा में नियम से बाहर जाकर लोगों को ऋण बांटे गए हैं. नए सिरे से इसका पूरा ऑडिट कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट अगस्त महीने की 1 तारीख तक आने की उम्मीद है. जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को मामला सपुर्द करते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी.

ऊना: कृषि सहकारी सभा नंगल सलांगड़ी की सहकारी सभा (Nangal Salangri Cooperative Society) में गोलमाल के मामले को लेकर खाताधारक उग्र हो गए हैं. सोमवार को खाताधारकों ने सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. सहकारी सभा के खाताधारकों द्वारा बनाई गई संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम चंदेल की अगुवाई में तमाम खाताधारक इस प्रदर्शन में शामिल हुए. संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्याम चंदेल ने कहा कि इस सहकारी सभा में करीब 1000 लोगों द्वारा खाते खुलवाए गए है. वहीं करीब 3 करोड़ रुपए से अधिक की जमा पूंजी इस सभा में जमा करवाई गई है. लेकिन सहकारी सभा के सचिव ने फर्जीवाड़ा करते हुए फर्जी लोन बनाकर इस पूरी रकम को हड़प लिया.

उन्होंने कहा कि कई महीने पहले यह मामला सामने आने पर संघर्ष समिति बनाई गई और खाताधारकों की जमा पूंजी वापस लाने के लिए अभियान शुरू किया गया. लेकिन विभाग ने सहकारी सभा के सचिव को निलंबित करते हुए मामले से इतिश्री कर ली. उन्होंने कहा कि वे लंबे अरसे से विभागीय अधिकारियों के यहां चक्कर काट रहे हैं. यहां तक कि विभाग के निरीक्षकों ने भी इस मामले की जांच की, लेकिन अभी तक पूरा का पूरा विभाग निलंबित चल रहे सहकारी सभा सचिव के पक्ष में ही खड़ा दिखाई देता है. उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही जमा पूंजी को वापस दिलाने के लिए उचित कदम ना उठाए गए तो खाताधारक को उग्र प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ेगा. जिसकी पूरी जिम्मेदारी विभाग की ही होगी.

दूसरी तरफ सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं का कहना है कि विभाग इस पर कानून सम्मत कार्रवाई कर रहा है. पहले किए गए ऑडिट में वित्तीय लेनदेन में अनियमितताएं पाई गई हैं. वहीं सहकारी सभा में नियम से बाहर जाकर लोगों को ऋण बांटे गए हैं. नए सिरे से इसका पूरा ऑडिट कराया जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट अगस्त महीने की 1 तारीख तक आने की उम्मीद है. जिसके बाद रिपोर्ट के आधार पर पुलिस को मामला सपुर्द करते हुए एफ आई आर दर्ज करवाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.