हिमाचल प्रदेश/ऊना: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने रविवार को कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव पनोह में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता शिरकत की. इस जनसंवाद कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने आम आदमी पार्टी की विचारधारा और भविष्य की योजनाओं को लेकर आईडी भंडारी से सवाल जवाब किए.इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ने भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाने साधे.
उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की नीतियों से त्रस्त जनता आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ रही है और इस वक्त आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में नंबर एक पर आ चुकी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी की जीरो संभावना बताने वाली भाजपा कांग्रेस भी जानती हैं कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है. आईडी भंडारी ने इस दौरान आम आदमी पार्टी के बढ़ते कदमों के लिए हिमाचल प्रदेश की परिस्थितियों को जिम्मेदार बताया.
कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के जनसंवाद कार्यक्रम में विशेष रूप से (Aam Aadmi Party program in Una) पहुंचे आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व डीजीपी आईडी भंडारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस वक्त आम आदमी पार्टी नंबर एक पर चल रही है. इसका कारण बताते हुए आईडी भंडारी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश की प्रमुख पार्टियों भाजपा और कांग्रेस ने प्रदेश की जनता को दोनों हाथों से लूटा है. उन्होंने कहा लोगों को जितनी भी आशाएं भाजपा कांग्रेस से थी वह सभी धूमिल हुई है. यदि एक पार्टी की सरकार होने पर लोगों की उम्मीदें पूरी नहीं होती तो दूसरी पार्टी को मौका दिया जाता है लेकिन दूसरी पार्टी की सत्ता संभालने के बाद वही काम शुरु कर देती है. उन्होंने कहा कि जनता की अपेक्षाओं पर आम आदमी पार्टी वर्तमान में पूरी तरह खरी उतर रही है, यही कारण है कि पार्टी का जनाधार हिमाचल प्रदेश में लगातार बढ़ता जा रहा है.
आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में कोई संभावना नहीं होने के दावों पर आईडी भंडारी ने कहा कि यह बात हमेशा से कही जाती रही है. हालांकि हिमाचल प्रदेश में एक समय पर भारतीय जनता पार्टी की भी कोई संभावना नहीं थी लेकिन समय और परिस्थितियां हर नई चीज को जन्म देती है. आम आदमी पार्टी की परिस्थितियां यह है कि वर्तमान में प्रदेश में भ्रष्टाचार व्याप्त है, काम कोई हो नहीं रहा है और लोगों की अपेक्षाएं इन दोनों पार्टियों से पूरी तरह खत्म हो चुकी है.
![Aam Aadmi Party program in Una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hpc-una-aamadmiparty-avb-10048_29052022143527_2905f_1653815127_513.jpg)
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चले आंदोलन से एक नई विचारधारा आम आदमी पार्टी के रूप में निकल कर सामने आई है और भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण हाल ही में पंजाब में सरकार द्वारा अपने ही मंत्री के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई है. पंजाब में तो करप्शन 1 फीसदी सामने आया है, लेकिन हिमाचल में तो 20 फीसदी का चक्कर है और यदि यहां पर कार्रवाई होने लगे तो तमाम नेताओं को जेल जाना पड़ेगा.
वहीं, हाल ही में पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा से ठीक पूर्व प्रश्न पत्र लीक होने के मामले पर आईडी भंडारी ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुए कहा खुद उन्होंने हिमाचल प्रदेश पुलिस के प्रमुख रहते हुए कई भर्तियों को अंजाम दिया, लेकिन कभी भी नियमों को ताक पर नहीं रखने दिया गया. पारदर्शी तरीके से पुलिस भर्ती को अंजाम दिया गया और मेरिट के आधार पर ही अभ्यर्थियों को पुलिस विभाग में जगह प्रदान की गई.
![Aam Aadmi Party program in Una Aam Aadmi Party program in Una](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hpc-una-aamadmiparty-avb-10048_29052022143527_2905f_1653815127_347.jpg)
उन्होंने कहा कि पेपर लीक मामले को लेकर प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग पर शर्म आ रही है. उससे भी बड़ी हैरत की बात यह है कि पेपर लीक करने वाले व्यक्ति अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोगों ने अपने बच्चों को पुलिस में भर्ती करवाने के लिए पेपर के चक्कर में जमीनें बेचकर भारी-भरकम रकम अदा करते हुए प्रश्न पत्र खरीदे और आज उन लोगों को जेल जाना पड़ रहा है, लेकिन शर्मनाक यह है कि इस मामले के सरगना अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं.