ऊना: जिला ऊना में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मामला सामना आया है. चिकित्सकों ने संदिग्ध मरीज को पीजीआई चंडीगढ़ में टेस्ट करवाने की सलाह दी है.
ऊना के एक गांव का युवक कुछ दिन पहले ही थाईलैंड से घर लौटा था. घर पहुंचने के बाद अचानक उसे बुखार आ गया. युवक को कोरोना वायरस होने का डर सताने लगा. इसके बाद युवक क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचा.
युवक की जांच करने के बाद चिकित्सक ने तुरंत इस बारे में स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत करवाया. अधिकारियों ने आइसोलेशन वॉर्ड की सुविधा होने की बात बताई है. युवक पहले कोरोना वायरस का टेस्ट करवाना चाहता था जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने उसे टेस्ट के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में जाने का सुझाव दिया है.
वहीं, मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ. रमन कुमार शर्मा ने कहा कि युवक में कोरोना वायरस के लक्षण फिलहाल नजर नहीं आ रहे हैं. फिर भी युवक पीजीआई में टेस्ट करवाना चाहता है. फिलहाल, विभाग युवक के स्वास्थ्य पर नजर रखे हुए हैं.
ये भी पढ़ें: शिमला में बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, सड़कों पर बढ़ी फिसलन