ETV Bharat / city

ऊना: पानी की बाल्टी में डूबने से 11 महीने की बच्ची की मौत - una news hindi

ऊना जिले के बीजापुर में 11 माह की एक बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबकर (Baby Died Of Drowning In Bucket) मौत होने का मामला सामने आया है. घटना के समय बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी और उसकी मां पास ही बर्तन साफ कर रही थी. जब मां बर्तन साफ करके वापस आंगन में आई तो बच्ची आंगन में रखी पानी की भरी हुई प्लास्टिक की बाल्टी में मुंह के बल गिरी हुई थी.

Baby Died Of Drowning In Bucket
पानी की बाल्टी में डूबने से 11 महीने की रोशनी की मौत
author img

By

Published : May 13, 2022, 5:23 PM IST

Updated : May 13, 2022, 10:21 PM IST

ऊना: उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के बीजापुर में 11 माह की एक बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई. मृतक बच्ची का नाम रोशनी है, पिता का नाम रूबल कुमार है जो थाना कजरा, जिला लखीसराय, बिहार के रहने वाले हैं. मामले की सूचना मिलने पर (Baby Died Of Drowning In Bucket) अम्ब पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.


बताया जा रहा है कि बिहार निवासी उक्त परिवार पिछले काफी समय से कटौहड़ कलां के बीजापुर में मजदूरी का काम करता है. घटना के समय बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी और उसकी मां पास ही बर्तन साफ कर रही थी. जब मां बर्तन साफ करके वापस आंगन में (Baby Died Of Drowning In Bucket) आई तो बच्ची आंगन में रखी पानी की भरी हुई प्लास्टिक की बाल्टी में मुंह के बल गिरी हुई थी. यह देखकर उसकी मां ने जब उसे पानी की बाल्टी से बाहर निकाला तो वह बेसुध थी और उसका शरीर कोई हरकत नहीं कर रहा था.

जिसके चलते उन्होंने आनन-फानन में बच्ची को उठाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर बच्ची के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर दिए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: UNA: 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी प्रवासी युवक ने दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्ज

ऊना: उपमंडल अंब की ग्राम पंचायत कटौहड़ कलां के बीजापुर में 11 माह की एक बच्ची की पानी की बाल्टी में डूबकर मौत हो गई. मृतक बच्ची का नाम रोशनी है, पिता का नाम रूबल कुमार है जो थाना कजरा, जिला लखीसराय, बिहार के रहने वाले हैं. मामले की सूचना मिलने पर (Baby Died Of Drowning In Bucket) अम्ब पुलिस ने बच्ची का शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.


बताया जा रहा है कि बिहार निवासी उक्त परिवार पिछले काफी समय से कटौहड़ कलां के बीजापुर में मजदूरी का काम करता है. घटना के समय बच्ची घर के आंगन में खेल रही थी और उसकी मां पास ही बर्तन साफ कर रही थी. जब मां बर्तन साफ करके वापस आंगन में (Baby Died Of Drowning In Bucket) आई तो बच्ची आंगन में रखी पानी की भरी हुई प्लास्टिक की बाल्टी में मुंह के बल गिरी हुई थी. यह देखकर उसकी मां ने जब उसे पानी की बाल्टी से बाहर निकाला तो वह बेसुध थी और उसका शरीर कोई हरकत नहीं कर रहा था.

जिसके चलते उन्होंने आनन-फानन में बच्ची को उठाकर उपचार के लिए सिविल अस्पताल अम्ब पहुंचाया. यहां डॉक्टर ने जांच करने पर उसे मृत घोषित कर दिया. उधर, थाना प्रभारी आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने मामले की सूचना मिलने पर बच्ची के परिजनों के बयान कलमबद्ध कर दिए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें: UNA: 14 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म, पड़ोसी प्रवासी युवक ने दिया वारदात को अंजाम, मामला दर्ज

Last Updated : May 13, 2022, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.