सोलन : बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के उद्योगों में काम करने वाले सैकड़ों कामगारों ने रविवार को हरियाणा-हिमाचल सीमांत क्षेत्र शाहपुर में जमकर हंगामा किया. कामगारों ने प्रशासन और पुलिस से काम पर जाने के लिए उचित व्यवस्था किए जाने की मांग की.
मजदूरों का कहना है कि या तो उन्हें काम पर जाने दिया जाए या फिर उन्हें घर वापस भेज दिया जाए. स्थिति तनावपूर्ण होते ही हरियाणा के मढ़ावाला पुलिस की टीम और हिमाचल की बरोटीवाला पुलिस की टीम ने मोर्चा संभाल लिया. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने कामगारों को समझा कर वापस भेज दिया.
दरअसल, बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ के उद्योगों में काम करने वाले सैकड़ों कामगार हरियाणा के शाहपुर, मढ़ावाला, नवांनगर, गोरखनाथ, खोखरा आदि क्षेत्रों में रहते हैं. इस क्षेत्र में मकानों का किराया बद्दी से काफी कम है. लॉकडाउन से पहले तो कामगार बड़ी आसानी से हिमाचल के बद्दी-बरोटीवाला में काम पर आ जाते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद मजदूरों की समस्या बढ़ गई है. कुछ दिन तो यह लेाग चोर रास्तों के जरिए हिमाचल में आते रहे, लेकिन जैसे ही हरियाणा और बद्दी में करोना पोजिटिव केस आने शुरू हुए तो सीमा के दोनो ओर प्रशासन ने चोर रास्ते बंद कर दिए और चौकसी बढ़ा दी है.
अब आलम यह हो चुका है कि मजदूर अगर हिमाचल के उद्योगों में काम के लिए आते हैं तो हरियाणा पुलिस उन्हें जाने नहीं देती और अगर चोर रास्तों से आते हैं तो हिमाचल पुलिस पकड़ लेती है.
इसी मांग को लेकर रविवार को शाहपुर में करीब एक घंटे तक मजदूरों ने हंगामा किया और इस समस्या को हल करने की मांग की. पुलिस ने मजदूरों को समझा कर स्थिति को संभाल लिया और कामगारों को वापस भेज दिया. एसआई मढ़ांवाला राजिंद्र कुमार का कहना है कि कुछ लोग शाहपुर में एकत्रित हुए थे व उन्हें समझाकर घर भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें- EXCLUSIVE: 36 दिन बाद शुरु हुआ हणोगी टनल का काम, ग्राउंड जीरो से खास रिपोर्ट