ETV Bharat / city

पंचायत चुनाव: सोलन में पहले चरण का मतदान, करीब 1 लाख 18 वोटर्स तय करेंगे प्रत्याशियों की किस्मत

ग्राम संसद के चुनाव के लिए रविवार को सोलन जिला में 82 ग्राम पंचायतों के लिए मतदान जारी है. शाम 4 बजे तक वोट डाले जा सकेंगे. प्रथम चरण में लगभग 1,18,819 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे.

panchayat elections in Solan
ग्राम संसद चुनाव
author img

By

Published : Jan 17, 2021, 10:25 AM IST

सोलन: ग्राम संसद के चुनाव के लिए सोलन जिला में 82 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. सुबह से ही लोग कोरोना वायरस के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. विकास खंड धर्मपुर की बरोटीवाला पंचायत के वार्ड नंबर 4 में वोटरों का उत्साह चरम पर है. यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपना वोट डाला है.

प्रथम चरण में 1,18,819 मतदाता डालेंगे वोट

प्रथम चरण में लगभग 1,18,819 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें लगभग 60,852 पुरूष और लगभग 57,967 महिलाएं हैं. मतदान जिला के मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है. लोग भी चुनाव में मतदान के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

विकास खंड धर्मपुर की 15 ग्राम पंचायतों में मतदान

प्रथम चरण में 26 ग्राम पंचायतों में विकास खंड कुनिहार में 19 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड धर्मपुर में 15 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड सोलन में 13 ग्राम पंचायतों में और विकास खंड कंडाघाट में 9 ग्राम पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. नालागढ़ विकास खंड में ग्राम पंचायत बारियां, बवासनी, बघेरी, भटोलीकलां, धरमाणा, दिग्गल, गागुवाल, घड़याच, जुखाड़ी, करसौली, खेड़ा, कश्मीरपुर, लेही, मनलोग कलां, मलौण, मंझोली, मटूली, नवाग्राम, पोले दा खाला, रेडू उपरला, राजपुरा, रिया, रामशहर, सौर, सरौर और थाना में वोटिंग हो रही है.

विकास खंड कुनिहार में मतदान

विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत खनलग, दानोघाट, समोग, भूमति, कुंहर, बागा (करोग), दाड़ला, क्यारड़, पलानियां, साई, बसंतपुर, चम्यावल, धुंधन, ग्याणा, हनुमान बड़ोग, मान, सारमा, सरयांज और सेवड़ा चंडी में मतदान किया जा रहा है. विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बनासर, नारायणी, बुघार कनैता, बरोटीवाला, कोट, जाडला, पट्टानाली, नालका, मंधाला, सूरजपुर, डकरयाणा, गोयला, गुल्हाड़ी, कोटबेजा और गांगुड़ी में मतदान किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- बिलासपुर: स्वास्थ्य कर्मी अनंत राम को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

सोलन: ग्राम संसद के चुनाव के लिए सोलन जिला में 82 ग्राम पंचायतों में मतदान जारी है. सुबह से ही लोग कोरोना वायरस के लिए बनाए गए नियमों का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं. विकास खंड धर्मपुर की बरोटीवाला पंचायत के वार्ड नंबर 4 में वोटरों का उत्साह चरम पर है. यहां 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपना वोट डाला है.

प्रथम चरण में 1,18,819 मतदाता डालेंगे वोट

प्रथम चरण में लगभग 1,18,819 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें लगभग 60,852 पुरूष और लगभग 57,967 महिलाएं हैं. मतदान जिला के मतदान केंद्रों में सुबह 8 बजे से शुरू हो चुका है. लोग भी चुनाव में मतदान के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं.

विकास खंड धर्मपुर की 15 ग्राम पंचायतों में मतदान

प्रथम चरण में 26 ग्राम पंचायतों में विकास खंड कुनिहार में 19 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड धर्मपुर में 15 ग्राम पंचायतों में, विकास खंड सोलन में 13 ग्राम पंचायतों में और विकास खंड कंडाघाट में 9 ग्राम पंचायतों में मतदान किया जा रहा है. नालागढ़ विकास खंड में ग्राम पंचायत बारियां, बवासनी, बघेरी, भटोलीकलां, धरमाणा, दिग्गल, गागुवाल, घड़याच, जुखाड़ी, करसौली, खेड़ा, कश्मीरपुर, लेही, मनलोग कलां, मलौण, मंझोली, मटूली, नवाग्राम, पोले दा खाला, रेडू उपरला, राजपुरा, रिया, रामशहर, सौर, सरौर और थाना में वोटिंग हो रही है.

विकास खंड कुनिहार में मतदान

विकास खंड कुनिहार की ग्राम पंचायत खनलग, दानोघाट, समोग, भूमति, कुंहर, बागा (करोग), दाड़ला, क्यारड़, पलानियां, साई, बसंतपुर, चम्यावल, धुंधन, ग्याणा, हनुमान बड़ोग, मान, सारमा, सरयांज और सेवड़ा चंडी में मतदान किया जा रहा है. विकास खंड धर्मपुर की ग्राम पंचायत बनासर, नारायणी, बुघार कनैता, बरोटीवाला, कोट, जाडला, पट्टानाली, नालका, मंधाला, सूरजपुर, डकरयाणा, गोयला, गुल्हाड़ी, कोटबेजा और गांगुड़ी में मतदान किया जा रहा है.

ये भी पढे़ं- बिलासपुर: स्वास्थ्य कर्मी अनंत राम को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला टीका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.