ETV Bharat / city

सोलन में कोरोना के 2 नए मामले आए सामने, जिला में कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 81 - corona cases in Solan

सोलन में स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को करीब 51 सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे थे जिसमें से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 81 हो चुकी है जिसमें 47 एक्टिव मामले हैं और 34 लोग ठीक हो चुके हैं.

corona cases in Solan
कोरोना केस सोलन
author img

By

Published : Jun 23, 2020, 10:21 AM IST

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. सोलन में सोमवार रात को दो नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. दोनों मामलों की ट्रेवल हिस्ट्री अंबाला से जुड़ी हुई है.

बता दें कि सोलन के शामती के पासखूनडीधार में रविवार शाम जो 4 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसी बच्ची के संपर्क के ये दोनों कोरोना संक्रमित मरीज भी आए थे. कुछ दिन पहले ही यह परिवार दिल्ली से सोलन लौटी थी और इन्हें जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन किया था. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए थे जिसमें ये दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें से एक पुरूष और महिला पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को करीब 51 सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे थे जिसमें से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 81 हो चुकी है जिसमें 47 एक्टिव मामले हैं और 34 लोग ठीक हो चुके हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि लगातार स्वास्थ्य विभाग बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर नजर रख रहा है. वहीं, होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर आरोग्य सेतु एप के जरिए नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आये इन दोनों लोगों को सोमवार रात ही नौणी कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है.

हिमाचल में 22 जून को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 53 मामले दर्ज किए गए. 53 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है. हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब की एक फैक्ट्री में लगी आग, सूचना मिलने पर गांव में मची अफरा-तफरी

सोलन: हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के हर रोज नए मामले सामने आ रहे हैं. सोलन में सोमवार रात को दो नए कोरोना संक्रमित मामले सामने आए हैं. दोनों मामलों की ट्रेवल हिस्ट्री अंबाला से जुड़ी हुई है.

बता दें कि सोलन के शामती के पासखूनडीधार में रविवार शाम जो 4 वर्षीय बच्ची कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. उसी बच्ची के संपर्क के ये दोनों कोरोना संक्रमित मरीज भी आए थे. कुछ दिन पहले ही यह परिवार दिल्ली से सोलन लौटी थी और इन्हें जिला प्रशासन ने होम क्वॉरेंटाइन किया था. सोमवार को स्वास्थ्य विभाग ने इनके सैंपल लिए थे जिसमें ये दो लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. इनमें से एक पुरूष और महिला पॉजिटिव पाए गए हैं.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को करीब 51 सैंपल कोरोना वायरस की जांच के लिए भेजे थे जिसमें से दो लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. नए मामले आने के बाद जिला में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 81 हो चुकी है जिसमें 47 एक्टिव मामले हैं और 34 लोग ठीक हो चुके हैं.

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनके गुप्ता ने मामलों की पुष्टि करते हुए बताया कि लगातार स्वास्थ्य विभाग बाहरी राज्यों से लौटे लोगों पर नजर रख रहा है. वहीं, होम क्वारंटाइन किए गए लोगों पर आरोग्य सेतु एप के जरिए नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव आये इन दोनों लोगों को सोमवार रात ही नौणी कोविड केयर सेंटर भेजा जा रहा है.

हिमाचल में 22 जून को कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 53 मामले दर्ज किए गए. 53 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 727 हो गई है. हिमाचल में अब तक कोरोना से 6 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश के दो जिले कांगड़ा और हमीरपुर इस संक्रमण से सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं.

ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब की एक फैक्ट्री में लगी आग, सूचना मिलने पर गांव में मची अफरा-तफरी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.