सोलन: जिला व्यापार मंडल के प्रधान कुशल जेठी की अध्यक्षता में सोमवार को सोलन शहर में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. इस मौके पर कुशल जेठी ने सोलन जिला प्रशासन के एक अधिकारी पर आरोप लगाया कि उनके द्वारा व्यापारियों को धमकाया गया है.
उन्होंने कहा कि बीते कल रविवार को व्यापार मंडल द्वारा बाजारों की दुकान खोलने का एक निर्णय लिया गया था जिसे 2 दिन पहले प्रेस के माध्यम से प्रशासन को भी अवगत कराया गया था. उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया आगामी दिनों में त्योहार आने वाले हैं.
कोरोना वायरस के कारण बाजारों में रश न हो इसके लिए रविवार को बाजार खोलने का निर्णय लिया गया था. लेकिन जिला प्रशासन के एक अधिकारी द्वारा सोलन के बाजार में प्रतिबंधित मार्ग पर गाड़ी लाकर कारोबारियों को धमकाया गया. सोलन के व्यापारी ना तो चोर है ना आतंकवादी हैं.
व्यापारी टैक्स देकर अपनी रोजी रोटी कमाता है और ना ही सरकार पर बोझ बनता है. उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार द्वारा एक बिल पास करके दुकाने और मॉल खोलने की परमिशन दे गए हैं, तो क्या सोलन के अधिकारी मोदी के फैसले को नहीं मानते हैं. उन्होंने कहा कि मॉल खुले रहते हैं. लेकिन जिला प्रशासन के अधिकारी छोटे कारोबारियों पर ही डंडा चला रहे हैं.
वहीं, व्यापार मंडल पदाधिकारियों की ओर से लगाए जा रहे आरोप पर एसडीएम सोलन अजय यादव से बात की गई तो उनका कहना है कि व्यपार मंडल के सदस्यों की शिकायत पर खुली दुकानों पर ही कार्रवाई की गई.