सोलन: प्रदेश की आर्थिकी को मजबूत करने में पर्यटन क्षेत्र का एक अहम योगदान है. कोरोना संक्रमण के चलते प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया था, जिससे होटल कारोबारियों को घाटे का सामना करना पड़ा था. वहीं, अब क्रिसमस और न्यू ईयर के बाद प्रदेश में पर्यटकों की तादाद बढ़ने से होटल व्यवसाय में उम्मीद जगी है.
होटल कारोबारियों को आस
चायल होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष देवेंद्र वर्मा का कहना है कि काफी समय से होटल कारोबारी नुकसान झेल रहे थे, लेकिन अब पर्यटकों का आना शुरू हो चुका है. उन्होंने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर पर भी होटल कारोबारियों ने अच्छा व्यापार किया है. अब होटल कारोबारियों में आस जगी है कि निकट भविष्य में भी अब कारोबार में उछाल आएगा.
सैलानियों की तादाद बढ़ी
बता दें कि पर्यटकों के लिए प्रदेश का द्वार खुलने से सैलानियों की तादाद बढ़ने लगी है. जिला सोलन के कसौली और चायल पर्यटन नगरी में पर्यटकों की तादाद बढ़ने से होटल व्यवसाय के चेहरे फिर से खिल उठे हैं. पर्यटकों की तादाद बढ़ने से एक बार फिर कारोबार में उछाल देखने को मिल रहा है.