ETV Bharat / city

3 दिन बाद गोबिंद सागर झील में मिले सीर खड्ड में डूबे युवकों के शव, पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें - landslide in theog

जोगिंदर नगर में शानन संपर्क सड़क के नजदीक अपरोच रोड पर शराब के ठेका खुल जाने से महिलाओं में रोष हैं. जिसके बाद वीरवार सुबह गुस्साई महिलाएं शराब ठेके के विरोध में मंडी पठानकोट हाइवे बैठ गई. हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के तुंगड़ी गांव में मंगलवार को दो युवकों के सीर खड्ड में डूबने की जो आशंका जताई जा रही थी और युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, वह अब पूरा हो गया है. पढ़ें 5 बजे तक की बड़ी खबरें...

TOP TEN NEWS OF HIMACHAL
5 बजे तक की बड़ी खबरें
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 5:01 PM IST

नहीं खुलने देंगी शराब का ठेका, जोगिंदर नगर में बीच सड़क पर बैठी महिलाएं

Women jammed highway in joginder nagar, जोगिंदर नगर में शानन संपर्क सड़क के नजदीक अपरोच रोड पर शराब के ठेका खुल जाने से महिलाओं में रोष हैं. जिसके बाद वीरवार सुबह गुस्साई महिलाएं शराब ठेके के विरोध में मंडी पठानकोट हाइवे बैठ गई. जिससे मंडी पठानकोट हाइवे पर यातायात ठप हो गया. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं को बीच सड़क से हटाया. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और आंशिक झड़प भी महिलाओं की पुलिस के साथ हो गई.

आखिर टूटी परिजनों की उम्मीद, 3 दिन बाद गोबिंद सागर झील में मिले सीर खड्ड में डूबे युवकों के शव

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के तुंगड़ी गांव में मंगलवार को दो युवकों के सीर खड्ड में डूबने की जो आशंका जताई जा रही थी और युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, वह अब पूरा हो गया है. दरअसल दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सीर खड्ड से करीब 15 किलोमीटर दूर गोबिंद सागर झील में ये शव बरामद किए गए हैं.

शिमला में प्राइवेट बस और ट्रक के बीच टक्कर, शहर में लगा ट्रैफिक

Road Accident in Shimla, शिमला में वीरवार सुबह विक्ट्री टनल के समीप एक प्राइवेट बस और ट्रक में टक्कर हो गई. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि ट्रक और बस में भिंड़त होने के बाद शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई. बस को रोड से साइड कर दिया गया है और ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा रहा है.

कोटखाई में सिविल सोसायटी का गोदाम जलकर राख, सिलेंडर फटते रहे

बुधवार देर रात कोटखाई के कलबोग में सिविल सोसायटी के (Fire in Civil Society godown in Kalbog) गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण सोसायटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस को रात 11 बजे आग की सूचना मिली थी.बताया जा रहा है कि आग लगने के कई सिलेंडर से भी बलास्ट हुआ.

रचना गुप्ता की नियुक्ति पर कांग्रेस मुखर, CM जयराम से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है जिस तेजी से शपथ ग्रहण समारोह रखा गया, उतनी ही तेजी से समारोह को स्थगित भी कर दिया गया. आखिर ये सब किसके दबाव में किया गया. वहीं,अलका लांभा ने भी ट्वीट कर निशाना साधा.

प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित,जन्माष्टमी पर्व के लिए नूरपुर जाएंगे राज्यपाल

हिमाचल प्रदेश में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर आज यानी गुरुवार को प्रस्तावित शपथ समारोह स्थगित कर दिया गया है. राजभवन में आज सुबह साढ़े आठ बजे शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित किया गया है.

ठियोग में तिरपाल के नीचे 4 परिवार, भूस्खलन के बाद प्रशासन नहीं पहुंचा

landslide in theog, हिमाचल में बरसात के बीच होने वाले नुकसान जारी है. भारी बारिश के चलते ठियोग के ठाणकू गांव में कुछ दिन पहले भूस्खलन होने के बाद जहां, सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, मलबा व पत्थर 4 घरों पर गिर गया. इससे घरों को नुकसान हुआ,लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली.

इंदु गोस्वामी का बयान, पवन काजल और लखविंदर राणा रास्ता भटक गए थे

Rajya Sabha MP indu goswami धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि पवन काजल और लखविंदर राणा सिर्फ रास्ता भटक गए थे. वह भाजपा परिवार के सदस्य रहे हैं. उन्होंने कहा अभी बहुत कुछ होने वाला है.

हिमाचल में शहादत पर अनुदान राशि कम, बढ़ाने का प्रपोजल फाइलों में दफन

हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है. सबसे अधिक हमीरपुर और कांगड़ा में सैनिक परिवारों की संख्या है. देश की आबादी के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय सेना को मिले शौर्य सम्मानों में से हर दसवां मेडल हिमाचल के वीर के सीने पर सजा, लेकिन फिर भी भारत मां की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले हिमाचल के सैकड़ों वीर सपूतों की शहादत के वक्त परिवारों को दी जाने वाली अनुदान राशि पंजाब से काफी कम है.

नगर परिषद हमीरपुर के नुमाइंदों ने सरकारी कार्यक्रमों का किया बहिष्कार

City Council Hamirpur, नगर परिषद हमीरपुर में सरकारी कार्यक्रम में शहर के प्रथम नागरिक को कुर्सी न मिलने से शहर के नुमाइंदे नाराज हैं. ऐसे में नप प्रतिनिधियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार कर दिया है.

नहीं खुलने देंगी शराब का ठेका, जोगिंदर नगर में बीच सड़क पर बैठी महिलाएं

Women jammed highway in joginder nagar, जोगिंदर नगर में शानन संपर्क सड़क के नजदीक अपरोच रोड पर शराब के ठेका खुल जाने से महिलाओं में रोष हैं. जिसके बाद वीरवार सुबह गुस्साई महिलाएं शराब ठेके के विरोध में मंडी पठानकोट हाइवे बैठ गई. जिससे मंडी पठानकोट हाइवे पर यातायात ठप हो गया. पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंच कर महिलाओं को बीच सड़क से हटाया. इस दौरान माहौल तनावपूर्ण हो गया और आंशिक झड़प भी महिलाओं की पुलिस के साथ हो गई.

आखिर टूटी परिजनों की उम्मीद, 3 दिन बाद गोबिंद सागर झील में मिले सीर खड्ड में डूबे युवकों के शव

हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के तुंगड़ी गांव में मंगलवार को दो युवकों के सीर खड्ड में डूबने की जो आशंका जताई जा रही थी और युवकों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी था, वह अब पूरा हो गया है. दरअसल दोनों युवकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सीर खड्ड से करीब 15 किलोमीटर दूर गोबिंद सागर झील में ये शव बरामद किए गए हैं.

शिमला में प्राइवेट बस और ट्रक के बीच टक्कर, शहर में लगा ट्रैफिक

Road Accident in Shimla, शिमला में वीरवार सुबह विक्ट्री टनल के समीप एक प्राइवेट बस और ट्रक में टक्कर हो गई. गनीमत यह रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि ट्रक और बस में भिंड़त होने के बाद शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या पैदा हो गई. बस को रोड से साइड कर दिया गया है और ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया जा रहा रहा है.

कोटखाई में सिविल सोसायटी का गोदाम जलकर राख, सिलेंडर फटते रहे

बुधवार देर रात कोटखाई के कलबोग में सिविल सोसायटी के (Fire in Civil Society godown in Kalbog) गोदाम में भीषण आग लग गई. आग लगने के कारण सोसायटी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. जानकारी के मुताबिक पुलिस को रात 11 बजे आग की सूचना मिली थी.बताया जा रहा है कि आग लगने के कई सिलेंडर से भी बलास्ट हुआ.

रचना गुप्ता की नियुक्ति पर कांग्रेस मुखर, CM जयराम से मांगा जवाब

हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग में डॉ. रचना गुप्ता को अध्यक्ष पद पर नियुक्ति को लेकर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का कहना है जिस तेजी से शपथ ग्रहण समारोह रखा गया, उतनी ही तेजी से समारोह को स्थगित भी कर दिया गया. आखिर ये सब किसके दबाव में किया गया. वहीं,अलका लांभा ने भी ट्वीट कर निशाना साधा.

प्रदेश लोकसेवा आयोग के अध्यक्ष का शपथ ग्रहण समारोह स्थगित,जन्माष्टमी पर्व के लिए नूरपुर जाएंगे राज्यपाल

हिमाचल प्रदेश में लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष पद को लेकर आज यानी गुरुवार को प्रस्तावित शपथ समारोह स्थगित कर दिया गया है. राजभवन में आज सुबह साढ़े आठ बजे शपथ ग्रहण समारोह प्रस्तावित था, लेकिन किन्हीं कारणों से इसे स्थगित किया गया है.

ठियोग में तिरपाल के नीचे 4 परिवार, भूस्खलन के बाद प्रशासन नहीं पहुंचा

landslide in theog, हिमाचल में बरसात के बीच होने वाले नुकसान जारी है. भारी बारिश के चलते ठियोग के ठाणकू गांव में कुछ दिन पहले भूस्खलन होने के बाद जहां, सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, मलबा व पत्थर 4 घरों पर गिर गया. इससे घरों को नुकसान हुआ,लेकिन अभी तक प्रशासन ने कोई सुध नहीं ली.

इंदु गोस्वामी का बयान, पवन काजल और लखविंदर राणा रास्ता भटक गए थे

Rajya Sabha MP indu goswami धर्मशाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि पवन काजल और लखविंदर राणा सिर्फ रास्ता भटक गए थे. वह भाजपा परिवार के सदस्य रहे हैं. उन्होंने कहा अभी बहुत कुछ होने वाला है.

हिमाचल में शहादत पर अनुदान राशि कम, बढ़ाने का प्रपोजल फाइलों में दफन

हिमाचल प्रदेश देवभूमि के साथ-साथ वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है. सबसे अधिक हमीरपुर और कांगड़ा में सैनिक परिवारों की संख्या है. देश की आबादी के लिहाज से देखा जाए तो भारतीय सेना को मिले शौर्य सम्मानों में से हर दसवां मेडल हिमाचल के वीर के सीने पर सजा, लेकिन फिर भी भारत मां की सेवा में अपने प्राण न्योछावर करने वाले हिमाचल के सैकड़ों वीर सपूतों की शहादत के वक्त परिवारों को दी जाने वाली अनुदान राशि पंजाब से काफी कम है.

नगर परिषद हमीरपुर के नुमाइंदों ने सरकारी कार्यक्रमों का किया बहिष्कार

City Council Hamirpur, नगर परिषद हमीरपुर में सरकारी कार्यक्रम में शहर के प्रथम नागरिक को कुर्सी न मिलने से शहर के नुमाइंदे नाराज हैं. ऐसे में नप प्रतिनिधियों ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जाहिर करते हुए जिला प्रशासन के सरकारी कार्यक्रमों का बहिष्कार कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.